Surat man kills wife, minor son, attacks parents before bid to end his life over domestic issue सूरत में घरेलू झगड़े में युवक ने की पत्नी-बेटे की हत्या, माता-पिता पर भी हमला; फिर जान देने की कोशिश, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Surat man kills wife, minor son, attacks parents before bid to end his life over domestic issue

सूरत में घरेलू झगड़े में युवक ने की पत्नी-बेटे की हत्या, माता-पिता पर भी हमला; फिर जान देने की कोशिश

गुजरात के सूरत शहर में घरेलू झगड़े के विवाद में 34 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने माता-पिता पर भी जानलेवा हमला किया और फिर चाकू से खुद की जान लेने की भी कोशिश की।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, सूरत। पीटीआईFri, 27 Dec 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on
सूरत में घरेलू झगड़े में युवक ने की पत्नी-बेटे की हत्या, माता-पिता पर भी हमला; फिर जान देने की कोशिश

गुजरात के सूरत शहर में शुक्रवार को घरेलू झगड़े के विवाद में 34 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने माता-पिता पर भी जानलेवा हमला किया और फिर चाकू से खुद की जान लेने की भी कोशिश की। पुलिस ने बताया ने आरोपी और उसके माता-पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम स्मित जीवानी है, जबकि मृतकों की पहचान हीरल (30 वर्ष), चाहत (4 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चाचा के परिवार ने तोड़ दिए संबंध

पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, आरोपी व्यक्ति स्मित जीवानी के चाचा की हाल ही मौत हो गई थी। इसके बाद उनके परिवार ने स्मित के परिवार से सभी संबंध खत्म कर दिए थे और उसे कभी भी उनके घर नहीं आने के लिए कह दिया था। इस बात से स्मित काफी परेशान चल रहा था।

पुलिस उपाधीक्षक विपुल पटेल ने बताया कि स्मित जीवानी ने शुक्रवार सुबह सूरत शहर के सरथाना इलाके में अपने घर पर अपनी पत्नी हीरल (30), मासूम बेटे चाहत (4), मां विलासबेन और पिता लाभुभाई पर चाकू से हमला कर दिया।

खुदकुशी करने को चाकू से काटी अपनी गर्दन

उन्होंने बताया, "अपने परिवार के सदस्यों पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी ने अपनी गर्दन काटकर खुद भी जान देने की कोशिश की। इस हमले में हीरल और चाहत की मौत हो गई, जबकि स्मित जीवानी और उसके माता-पिता घायल हो गए और तीनों का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।"

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि हमें पता चला है कि आरोपी युवक स्मित जीवानी मानसिक रूप से परेशान था, क्योंकि उसके मृतक चाचा के परिवार ने उससे और उसके परिवार से उनके घर नहीं आने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि घटना के पीछे का सही कारण जानने के लिए गहन जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।