गुजरात में अब तक 40 बच्चों की मौत, 10 में चांदीपुरा वायरस की पुष्टि; 100 से ज्यादा बीमार
चांदीपुरा वायरस से पीड़ित बच्चों की संख्या 121 हो गई है। अब तक 40 बच्चों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 10 मौत चांदीपुरा वायरस के कारण हुई है। तीन अन्य राज्यों में भी मामले सामने आए हैं।
चांदीपुरा वायरस से पीड़ित बच्चों की संख्या 121 हो गई है। अब तक 40 बच्चों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 10 बच्चों की मौत चांदीपुरा वायरस के कारण होने की पुष्टि हुई है। गुजरात में इसके 115 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 23 मामलों में चांदीपुरा वायरस होने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि राजस्थान में तीन, मध्य प्रदेश में दो और महाराष्ट्र में एक मामला सामने आया है।
चंडीपुरा वायरस के मामलों पर गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) नीलम पटेल का कहना है कि 24 जुलाई तक कुल 121 मामले सामने आए हैं। इनमें से 6 मामले बाहरी राज्यों से हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान से 3, एमपी से 2 और महाराष्ट्र से एक मामला सामने आया है। कहा कि हमने सभी डॉक्टरों और फील्ड स्टाफ को तैनात कर रखा है। बताया कि कुल मिलाकर अब तक 40 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से चांदीपुरा वायरस के 10 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
पटेल ने बताया कि चांदीपुरा वायरस को लेकर अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि बच्चों के समय रहते बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि कच्चे घरों में इस वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। मुख्यमंत्री की बैठक में निर्णय लिया गया था कि जहां-जहां इस वायरस के केस मिले हैं, वहां के कच्चे मकानों में दवा (मैलेथन) का छिड़काव किया जाए। इसे देखते हुए 4300 से अधिक गांवों में कच्चे मकानों और उसके आसपास दवा का छिड़काव किया गया है। अगर घरों की बात करें तो करीब 2 लाख कच्चे मकानों में दवा का छिड़काव किया गया है।
बता दें कि चांदीपुरा वायरस का खतरा सबसे ज्यादा बच्चों को होता है। इस वायरस से एन्सेफलाइटिस यानी दिमाग के टिशू में सूजन भी हो सकती है। मस्तिष्क के टिशू में सूजन आने के बाद संक्रमण और तेजी से बढ़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।