फोटो गैलरी

Hindi News गुजरात सूरत: 15 साल की लड़की के पेट में दर्द होने पर ले गए अस्पताल, निकली प्रेग्नेंट

सूरत: 15 साल की लड़की के पेट में दर्द होने पर ले गए अस्पताल, निकली प्रेग्नेंट

गुजरात के सूरत शहर के कतारगाम इलाके में दो दिन पहले एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था जहां कि एक 15 वर्षीय किशोरी को कई दिन से पेट दर्द की शिकायत थी। जब बच्ची की मां उसे अस्पताल लेकर गई थी तो...

 सूरत: 15 साल की लड़की के पेट में दर्द होने पर ले गए अस्पताल, निकली प्रेग्नेंट
Arun Binjolaएजेंसी ,सूरतMon, 01 Feb 2021 04:17 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात के सूरत शहर के कतारगाम इलाके में दो दिन पहले एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था जहां कि एक 15 वर्षीय किशोरी को कई दिन से पेट दर्द की शिकायत थी। जब बच्ची की मां उसे अस्पताल लेकर गई थी तो जांच में सामने आया था कि वह गर्भवती है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। वहीं, पीड़िता ने आरोपी के बारे में भी परिवार को बताया था, जिससे उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी।

पुलिस ने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार, कतारगाम में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी की कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया के जरिए आरोपी युवक विजयभाई (20) से मिली थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को फोन नंबर दिए और दोनों की अक्सर मुलाकात होने लगी। 

इसी दौरान विजय एक बार किशोरी को अपने दोस्त के घर पर ले गया, जहां दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, उस समय किशोरी ने यह बात परिवार में किसी को नहीं बताई थी। लेकिन हाल ही में किशोरी के पेट में दर्द होने के चलते उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके गर्भवती होने की बात मालूम हुई। 

इसके बाद पीड़िता ने परिवार को आरोपी के बारे में बताया। किशोरी के परिवार ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने प्रकरण के सन्दर्भ में बताया है कि. हमने पीड़िता के बयान और पहचान के आधार पर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है, साथ ही  हम आगे की कार्रवाई कर रहे है।
 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े