गुजरात के राजकोट इलाके में भारी बारिश की वजह से नदियों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. नदियां उफान पर हैं. पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही जोरदार बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस दौरान राजकोट के कोठारिया रोड पर एक बड़ा हादसा सामने आया है.
दरअसल, कोठारिया रोड पर पानी के बहाव में एक जीप बह गई. जिसमें तीन लोग बैठे हुए थे. पानी का बहाव इतना तेज था कि कोई उस जीप के नजदीक उनकी मदद के लिए नहीं पहुंच सका. लेकिन एक ट्रक वाले ने मानवता का परिचय देते हुए हिम्मत दिखाई. वह किसी तरह उस बहती जीप के नजदीक पहुंचा.
हालांकि, जब तक जीप में बैठे लोग ट्रक में चढ़ने की कोशिश करते जीप में पानी चला गया और अंदर बैठे लोग पानी के बहाव में बहने लगे. फ़िलहाल, स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह दो लोगों को बचा लिया गया. लेकिन एक का पता नहीं चल पाया है. जिसकी तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि राजकोट में भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी के भराव से आवागमन में दिक्कत हो रही है.