फोटो गैलरी

Hindi News गुजरातजब PM मोदी के सामने चाय-सैंडविच लेकर आ गया रोबोट, देखिए गुजरात के साइंस सिटी की शानदार VIDEO

जब PM मोदी के सामने चाय-सैंडविच लेकर आ गया रोबोट, देखिए गुजरात के साइंस सिटी की शानदार VIDEO

Robot served tea to PM Modi: पीएम मोदी ने 'एक्स' पर रोबोटिक गैलरी की एक वीडियो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रोबोटिक्स के साथ भविष्य की अनंत संभावनाओं की खोज!'

जब PM मोदी के सामने चाय-सैंडविच लेकर आ गया रोबोट, देखिए गुजरात के साइंस सिटी की शानदार VIDEO
Devesh Mishraलाइव हिंदुस्तान,अहमदाबादWed, 27 Sep 2023 03:38 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृहराज्य गुजरात के दौरे पर हैं। वो 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट' के बीस साल पूरे होने पर अहमदाबाद गए हैं। पीएम मोदी बुधवार को साइंस सिटी की रोबोटिक गैलरी में पहुंचे। वहां उनका स्वागत करने के लिए एक-दो नहीं बल्कि रोबोट की पूरी फौज खड़ी थी। सबसे दिलचस्प नजारा तब देखा गया जब एक 'चायवाला रोबोट' पीएम मोदी के सामने चाय और सैंडविच लेकर पहुंचा।

पीएम मोदी ने 'एक्स' पर रोबोटिक गैलरी की एक वीडियो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रोबोटिक्स के साथ भविष्य की अनंत संभावनाओं की खोज!' वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रोबोट पीएम के सामने नाश्ते का एक प्लेट लेकर पहुंचता है। वहीं रोबोट की एक फौज भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए दिखी।

पीएम मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, 'सुबह का समय गुजरात साइंस सिटी के आकर्षणों को देखने में बिताया। शुरुआत रोबोटिक्स गैलरी से हुई, जहां रोबोटिक्स की अपार संभावनाओं को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया गया है। यह देखकर खुशी हुई कि कैसे ये युवाओं में जिज्ञासा जगा रही हैं। रोबोटिक्स गैलरी के कैफे में रोबोट द्वारा परोसी गई एक कप चाय का भी आनंद लिया।'

पीएम मोदी साइंस सिटी के नेचर पार्क में भी गए। कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'गुजरात साइंस सिटी के भीतर नेचर पार्क एक शांत और लुभावनी जगह है। प्रकृति प्रेमियों और वनस्पतिशास्त्रियों दोनों को इसे अवश्य देखना चाहिए। पार्क न केवल जैव विविधता को बढ़ावा देता है बल्कि लोगों के लिए एक शैक्षिक मंच के रूप में भी कार्य करता है।'

पीएम मोदी साइंस सिटी के एक्वाटिक गैलरी में भी पहुंचे। पीएम ने 'एक्स' पर लिखा, 'एक्वाटिक गैलरी जैव विविधता और समुद्री चमत्कारों का उत्सव है। यह हमारे जलीय पारिस्थितिकी तंत्र के नाजुक लेकिन गतिशील संतुलन पर प्रकाश डालता है।'  

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े