शहजादे को PM बनाने को पाक उतावला; मोदी ने वोट जिहाद पर कांग्रेस को घेरा, मुसलमानों पर मांगी गारंटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के आणंद में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जोरदार वार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का नाम लेते हुए भी कांग्रेस की घेराबंदी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के आणंद में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जोरदार वार किया। अपने गृह राज्य में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का नाम लेते हुए भी कांग्रेस की घेराबंदी की। उन्होंने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि शहजादे को पीएम बनाने के लिए पाकिस्तान बेताब है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस मर रही है तो इससे पड़ोसी देश तड़प रहा है। उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है। पीएम मोदी ने कांग्रेस को चुनौती दी है कि वह लिखकर दे कि ऐसा नहीं करेगी।
पीएम मोदी ने एक बार फिर आरोप लगाया कि कांग्रेस संविधान बदलकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोटबैंक पर दूसरे दलों की दावेदारी के बाद कांग्रेस ऐसा करने पर मजबूर हो गई है। उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को तीन चुनौतियां देते हुए कहा कि वह लिखकर देश को गारंटी दें।
पीएम मोदी ने कहा, 'मेरी तीन चुनौतिया हैं कांग्रेस और उसकी पूरी इको सिस्टम को। कांग्रेस देश को लिखित में गारंटी दे कि वह संविधान बदलकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देगी। देश को बांटने का काम नहीं करेगी। मेरी दूसरी चुनौती- कांग्रेस देश को लिखित में दे कि वह एसी-एसटी और ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण में सेंधमारी नहीं करेगी। मेरी तीसरी चुनौती है- कांग्रेस देश को लिखकर गारंटी दे कि जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस और उसके साथियों की सरकार है वह कभी भी वोटबैंक की गंदी राजनीति नहीं करेंगे। वह बैकडोर से ओबीसी का कोटा काटकर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देगी। शहजादे हिम्मत है तो आ जाओ। संविधान को सिर पर रखकर नाचने से बात नहीं बनती है। संविधान के लिए जीना और मरना सीखना है तो मोदी के पास आओ।'
वोट जिहाद का नारा दिया गया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खान की ओर से दिए गए वोट जिहाद वाले बयान पर भी पलटवार किया। पीएम मोदी ने इसे देश के लिए खतरनाक बताते हुए कहा, 'इंडि गठबंधन की एक और पोल उसके एक नेता ने देश के सामने खोल दी। मुसलमानों से वोट जिहाद करने को कहा है। हमने लव जिहाद सुना था, लैंड जिहाद सुना था अब वोट जिहाद। वह भी पढ़े लिखे मुसलमान परिवार से बात आई है। सामान्य मदरसा से निकले हुए किसी बच्चे ने नहीं कहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ पद पर बैठे परिवार ने वोट जिहाद का नारा दिया है। आप जानते हैं ना जिहाद का मतलब क्या होता है, किसके खिलाफ किया जाता है। इंडि गठबंधन का साफ कहना है कि सारे मुसलमानों को एकजुट होकर वोट देना चाहिए। इंडि गठबंधन ने वोट जिहाद की बात करके लोकतंत्र और संविधान का अपमान किया है। कांग्रेस के एक भी नेता ने इसका विरोध नहीं किया है।'
पाकिस्तान का नाम लेकर क्या कहा
पीएम मोदी ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान जब आतंकी हमले होते थे तो डोजियर सौंपे जाते थे और उनकी सरकार घर में घुसकर आतंकियों को मारती है। मोदी ने कहा कि कभी हाथ में बम रखने वाले अब आटा मांग रहे हैं, उनके हाथ में भीख का कटोरा है। पीएम ने कहा, 'आज जब भारत में जब कांग्रेस कमजोर हो रही है, मजा यह है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है। आपको पता चला होगा कांग्रेस के लिए पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं। शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है। हम तो जानते ही हैं कि कांग्रेस पाकिस्तान की मुरीद है। पाकिस्तान और कांग्रेस की पार्टनरशिप अब पूरी तरह एक्सपोज हो गई है। देश के दुश्मनों को भारत में मजबूत नहीं कमजोर सरकार चाहिए। ऐसी कमजोर सरकार चाहिए जैसी मुंबई में हमले के दौरान थी, डोजियर भेजने वाली।' गौरतलब है कि पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने राहुल गांधी को समर्थन में बयान दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।