फोटो गैलरी

Hindi News गुजरातभगवान की दया पर हैं लोग, दावे असलियत से विपरीत... कोरोना पर रुपाणी सरकार को हाई कोर्ट की तगड़ी फटकार

भगवान की दया पर हैं लोग, दावे असलियत से विपरीत... कोरोना पर रुपाणी सरकार को हाई कोर्ट की तगड़ी फटकार

गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति और लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर सोमवार को राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि असलियत, सरकारी दावों के विपरीत है। मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ और...

भगवान की दया पर हैं लोग, दावे असलियत से विपरीत... कोरोना पर रुपाणी सरकार को हाई कोर्ट की तगड़ी फटकार
एजेंसियां,अहमदाबादMon, 12 Apr 2021 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति और लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर सोमवार को राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि असलियत, सरकारी दावों के विपरीत है। मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति भार्गव कारिया की खंड पीठ ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर एक जनहित याचिका पर स्वत: संज्ञान लेते कहा, ''लोग अब सोच रहे हैं कि वे भगवान की दया पर हैं।''

महाअधिवक्ता कमल त्रिवेदी ने उच्च न्यायालय को उन कदमों के बारे में जानकारी दी जो राज्य सरकार ने कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए उठाए हैं। इसके बाद, अदालत ने कहा कि असलियत सरकारी दावों के उलट है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने कहा, ''आप जो दावा कर रहे हैं, स्थिति उससे काफी अलग है। आप कह रहे हैं कि सबकुछ ठीक है, लेकिन वास्तविकता उसके विपरीत है।'' पीठ ने कहा कि लोगों में 'विश्वास की कमी' है।

अदालत ने कोविड-19 मरीजों के लिए रेमडिसिवर इंजेक्शन की कमी पर कहा, ''रेमडिसिविर (प्रमुख एंटी वायरल दवाई) की किल्लत नहीं है। आपके पास सबकुछ उपलब्ध है। हम नतीजे चाहते हैं, कारण नहीं।'' अदालत ने कहा कि एक शख्स को आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट लेने में करीब पांच दिन लग रहे हैं। पीठ ने कहा, ''जब आप के पास समय था तब आपने जांच केंद्रों को नहीं बढ़ाया।''

यह भी पढ़ें: कहीं ऑक्सीजन की कमी तो खराब पड़े हैं वेंटिलेटर, एक्सपर्ट्स की टीम ने बताया इन 3 राज्यों में क्यों बेकाबू हो रहा है कोरोना

गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 5469 मामले आए जो महामारी शुरू होने के बाद सर्वाधिक एकदिनी बढ़ोतरी है। इसके बाद कुल मामले 3.47 लाख के पार चले गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में रविवार को 54 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतक संख्या 4800 तक पहुंच गई है।

इससे पहले, रेमडिसिवर दवा की कमी की शिकायतों के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा था कि गुजरात सरकार ने पिछले दस दिनों में इसके 2.8 लाख से अधिक इंजेक्शन वितरित किए हैं। कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए रेमडेसिविर दवा की काफी मांग है। उन्होंने उत्तरी गुजरात के पाटन शहर में संवाददाताओं से बताया था कि राज्य सरकार ने एक अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच निजी दवाखानों को 1.80 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन और सरकारी अस्पतालों में जरूरतमंद मरीजों को इसकी 1.05 लाख शीशियों की आपूर्ति की है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें