गुजरात के भुज में रावण नहीं, ED-CBI का जला पुतला, कांग्रेस ने मनाया दशहरा
राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस ने भाजपा को निशाने पर लिया है। महंगाई, खराब स्वास्थ्य सुविधाएं, महंगी शिक्षा, जीएसटी जैसे मुद्दों को उठाया है। विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया।
इस खबर को सुनें
बुधवार को देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए रावण का पुतला जलाकर दशहरा मनाया गया। वहीं, गुजरात के भुज में कच्छ जिला कांग्रेस ने इसी दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और महंगाई का पुतला फूंककर दशहरा मनाया। कांग्रेस ने भुज के हमीरसर तालाब के किनारे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रावण की जगह ईडी, सीबीआई और महंगाई का पुतला फूंका और विरोध में जमकर नारेबाजी की।
राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस ने भाजपा को निशाने पर लिया है। महंगाई, खराब स्वास्थ्य सुविधाएं, महंगी शिक्षा और जीएसटी जैसे मुद्दों को उठाया है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य है।