फोटो गैलरी

Hindi News गुजरातगुजरात में बेकाबू होता जा रहा कोरोना, 5 हजार से ज्यादा नए केस; 49 और मरे

गुजरात में बेकाबू होता जा रहा कोरोना, 5 हजार से ज्यादा नए केस; 49 और मरे

गुजरात में कोरोना की लगातार विस्फोटक होती जा रही स्थिति के बीच पिछले 24 घंटे में इसके संक्रमण के रिकार्ड 5011 नये मामले सामने आए हैं जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इस दौरान 49 और मौतें...

गुजरात में बेकाबू होता जा रहा कोरोना, 5 हजार से ज्यादा नए केस; 49 और मरे
एजेंसी,गांधीनगरSat, 10 Apr 2021 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात में कोरोना की लगातार विस्फोटक होती जा रही स्थिति के बीच पिछले 24 घंटे में इसके संक्रमण के रिकार्ड 5011 नये मामले सामने आए हैं जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इस दौरान 49 और मौतें भी दर्ज की गई हैं। आज लगातार ग्यारहवें दिन नए मामलों का नया रिकार्ड बना। सक्रिय मामले एक ही दिन में ढाई हज़ार से भी अधिक की उछाल के साथ 25 हज़ार के पार चले गए हैं। पिछले तीन दिनो से सक्रिय मामलों में रोज़ लगभग दो हजार अथवा इससे अधिक की वृद्धि हो रही है। गत 31 मार्च से लगातार तेज़ी का दौर शुरू है। कल 4551 नए मामले और 42 मौतें दर्ज की गई थीं। 

आज सर्वाधिक 16-16 मौतें सूरत और अहमदाबाद, आठ  राजकोट, चार  वडोदरा, दो-दो गांधीनगर और सुरेंद्रनगर तथा एक छोटा उदेपुर जिले  में हुई। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट जिलों में क्रमश: 144० (केवल महानगर में 1409), 1152 (केवल महानगर में 913), 445 (केवल महानगर में 287) और 529 (केवल महानगर में 462) नए मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में कुल 4746 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मिलाकर तीन लाख 38 हज़ार से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आधिकारिक आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2525 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है।  सक्रिय मामलों की संख्या और बढ़ कर 25129 हो गई है जिनमे 192 लोग जीवन रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं। राज्य सरकार ने एक अप्रैल से किसी भी राज्य से आने-जाने वालों के लिए आरटी पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। बाहरी राज्यों से आने वाले हर यात्री की सघन स्क्रीनिंग की जा रही है। 

जांच रिपोर्ट नहीं लाने वाले से 800 रुपए का शुल्क लेकर हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य स्थानों पर  उनकी जांच की जा रही है और पॉज़िटिव आने पर उन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन में  रखा जा रहा है। राज्य में पार्क और स्कूल आदि पहले से ही बंद हैं  और आठों महानगरों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर, भावनगर,  गांधीनगर और जूनागढ़ समेत 20 शहरों में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक  रात्रि कफ़र्यू है। राज्य सरकार ने कई अन्य क़दमों की भी घोषणा की है। अब  तक राज्य में कुल 10 लाख 31 हज़ार से अधिक लोगों को कोरोना के टीके की दोनो खुराक दी जा चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें