मिलने बुलाया, कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया; फिर ब्लैकमेल करके वसूले 1.8 लाख
गुजरात के सूरत जिले में डेटिंग ऐप के जरिए 35 साल के शख्स से दोस्ती की। उसे मिलने बुलाया और फिर अपार्टमेंट में ले जाकर न्यूड वीडियो बनाया। इसके बाद चार लोग ब्लैकमेल करने लगे।
आजकल लोग ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर प्यार की तलाश करते हैं और कई बार ठगों के जाल में ऐसे फंस जाते हैं कि बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। ठग उन्हें ब्लैकमेल करके पैसे वसूलते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत में सामने आया है। जहां 35 साल के डायमंड प्लानर को चार लोगों ने गे ऐप के जरिए अपने जाल में फंसाया और 1.8 लाख रुपये की जबरन वसूली की। वराछा पुलिस ने रविवार को चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर उनके पास से 80,000 हजार रुपए जब्त किए हैं।
क्या है मामला
पुलिस के पास पीड़ित ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार, कामरेज के पासोदरा गांव के कटारगाम में में रहने वाला पीड़ित एक हीरा फर्म में काम करता है। एक अगस्त को उसने ग्रिंडर गे डेटिंग और चैट ऐप डाउनलोड किया और गे दोस्तों से बात करना शुरू कर दिया। दोपहर करीब 3 बजे उसने 23 साल के मयूर परमार से चैट करना शुरू किया और दोनों ने मिलने का फैसला किया। परमार ने उसे शाम 4 बजे जगदीश नगर में जैन्को ज्वेलर्स के पास बुलाया।
जब पीड़ित वह वहां पहुंचा तो परमार उससे मिला। फिर वह उसे एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर ले गया। एक अपार्टमेंट में जाने के बाद उसे न्यूड होने के लिए कहा। जब वह न्यूड हुआ तो परमार ने उसका वीडियो बना लिया। कुछ ही मिनटों में, दूसरे कमरे में पहले से मौजूद तीन अन्य व्यक्ति वहां आ गए और पीड़ित से पूछने लगे कि वह क्या कर रहा है। आरोपियों, जिनकी बाद में पहचान रोहित वंश (21), भरत गोहिल और जयदीप वाला के रूप में हुई, ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर उसने उन्हें पैसे नहीं दिए तो वे उसका वीडियो वायरल कर देंगे।
पैसे लेकर डिलीट की ऐप
जब पीड़ित ने उन्हें बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और पासवर्ड पूछकर यूपीआई के जरिए 1.5 लाख रुपए जबरन ट्रांसफर कर लिए। जब पीड़ित के खाते से पैसे खत्म हो गए तो आरोपियों ने उसके मोबाइल फोन पर एक क्यूआर कोड भेजा और उसपर पैसे मंगवाए। पीड़ित ने उस क्यूआर कोड को अपने दोस्त को भेजा, जिसने 30,000 रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के मोबाइल फोन से गे ऐप डिलीट कर दिया और उसे धमकी दी कि इस घटना के बारे में किसी को न बताए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।