पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ खुद CMO अधिकारी बताने वाला शख्स, रेप का भी आरोप
पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाला ये शख्स खुद को सीएमओ अधिकारी बताता था. उस पर एक लड़की का रेप करने का भी आरोप है। पुलिस ने इस मामले में एक नई एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

गुजरात के वडोदरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां खुद को सीएमओ अधिकारी बताने वाला एक शख्स पुलिस को चकमा देकर भाग गया। उसे फर्जी सीएमओ अधिकारी बनने और एक मॉडल का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में वो वडोदरा कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर भाग गया।
आरोपी का नाम विराज पटेल बताया जा रहा है। उसे अप्रैल में धोखाधड़ी, जालसाजी, बलात्कार और फर्जी अधिकारी बनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह विचाराधीन कैदी के तौर पर वडोदरा सेंट्रल जेल में बंद था। पुलिस ने पहले कहा था कि उसने खुद को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) का अध्यक्ष भी बताया था।
कांस्टेबल को दिया चकमा
पटेल को सुनवाई के लिए शुक्रवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एमएन सैय्यद की अदालत में ले जाया गया। उसी दौरान वो एक हेड कांस्टेबल को चकमा देकर फरार हो गया। उसके खिलाफ अब सेक्शन 224 के तहत नई एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी को सबसे पहले अप्रैल में उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब उसे किसी शख्स के साथ झगड़े के बाद पुलिस स्टेशन लाया गया। उस वक्त उसकी गर्लफ्रेंड भी साथ थी।
पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
उस वक्त उसने पुलिस को कहा था कि वो सीएमओ में एक अधिकारी के तौर पर काम करता है। पुलिस ने जब उसकी पहचान की जांच की, तो पता चला कि उसने अपने पैन कार्ड पर एक अलग सरनेम का इस्तेमाल किया था, जबकि उसके आधार कार्ड पर कोई सरनेम नहीं बताया गया था। पुलिस ने पहले कहा था कि पूछताछ के दौरान पटेल ने खुलासा किया कि वह न तो सीएमओ में काम कर रहा था और न ही गिफ्ट सिटी का अध्यक्ष था।
उन्होंने बताया कि उसकी असली पहचान सामने आने के बाद, उसके साथ आई मुंबई की मॉडल ने दावा किया कि आरोपी ने गिफ्ट सिटी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नौकरी देने के बहाने उसके साथ बलात्कार किया और उससे शादी करने का वादा किया।
