गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1408 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 128949 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने बताया कि 14 और मरीजों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3384 हो गई।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि साथ ही 1410 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 109211 हो गई। वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16354 है। विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर बढ़कर 84.69 प्रतिशत हो गई है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक दिन में कुल 61904 कोविड-19 जांच की गई और इस हिसाब से प्रति 10 लाख लोगों पर प्रतिदिन जांच की दर 952.37 है। राज्य में अभी तक कुल 4048,274 जांच की गई है। वहीं अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 183 नये मामले सामने आये जिससे जिले में इसके कुल मामले बढ़कर 35,671 हो गए।
विभाग ने बताया कि जिले में तीन और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1810 हो गई। विभाग ने बताया कि दिन में 123 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 29,617 हो गई।