गुजरात के इन जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देश में मॉनसून का दौर चल रहा है। देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भी मॉनसून का दौर जारी है। इस दौरान गुजरात में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अभी और बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
देश में मॉनसून का दौर चल रहा है। देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भी मॉनसून का दौर जारी है। इस दौरान गुजरात में भारी बारिश हो रही है। सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान मौसम विभाग ने गुजारत के मौसम पर अपडेट देते हुए चेतावनी जारी की है। इस दौरान गुजरात के कई इलाकों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। आइये जानते हैं गुजरात के मौसम पर पर भारतीय मौसम विभाग ने क्या अपडेट दिया है।
गुजरात के मौसम पर अपडेट देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। लगातार हो रही बारिश के कारण गुजरात के कई जिलों में जन-जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है। इस पर अपडेट देते हुए राज्य अपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) ने बताया कि सोमवा को गुजरात में 6 से 8 बजे के बीच भारी बारिश हुई है। इस दौरान बनासकांठा, मेहसाणा, प्रांतिज, महिसागर, साबरकांठा में 100 मिमी से काफी ज्यादा ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश में और तेजी देखने को मिलेगी।
क्या है भारी बारिश की वजह
भारतीय मौसम विभाग ने गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह भी बताई है। मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए बताया कि पूर्वोत्तर अरब सागर और उत्तर गुजरात, सौराष्ट्र पर एक परिसंचरण तंत्र सक्रिय हुआ है। यही कारण है कि गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। इस दौरान इस परिसंचरण तंत्र अगले कुछ दिनों तक सक्रिय रहने की संभावना है। ऐसे में गुजरात में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।
कहां कितनी हुई बारिश
गुजरात के बनासकांठा के प्रांतिज तालुका में 165 मिलीमीटर बारिश , साबरकांठा के तलोद तालुका में भी भारी बारिश , मेहसाणा तालुका में 140 मिमी , महिसागर के लुनावाड़ा तालुका में 126 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि अभी और बारिश होने की संभावना है।