फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News गुजरातगुजरात में भारी बारिश से बिगड़े हालात, 1000 लोगों का रेस्क्यू, IMD का ऑरेंज अलर्ट

गुजरात में भारी बारिश से बिगड़े हालात, 1000 लोगों का रेस्क्यू, IMD का ऑरेंज अलर्ट

Gujarat Mausam: गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश से कई जिलों में हालात बेहद खराब हो गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने गुजरात के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

गुजरात में भारी बारिश से बिगड़े हालात, 1000 लोगों का रेस्क्यू, IMD का ऑरेंज अलर्ट
Krishna Singhपीटीआई,अहमदाबादMon, 05 Aug 2024 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश से कई जिलों में हालात बेहद खराब हो गए हैं। दक्षिण गुजरात के नवसारी और वलसाड जिलों में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। सोमवार को जलभराव वाले इलाकों से 1,000 से अधिक लोगों को निकाला गया। सोमवार को सुबह 6 बजे तक 24 घंटों में नवसारी जिले के खेरगाम तालुका में 229 मिमी जबकि दक्षिण गुजरात के डांग और तापी जिलों के 12 तालुकाओं में इस दौरान 100 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। वलसाड तालुका में औरंग नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। नवसारी जिले में कावेरी और अंबिका नदियों के बाढ़ से निचले इलाकों में पानी भर गया है।

इस बीच IMD ने गुजरात के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुजरात रीजन के बनासकांठा, साबरकांठा, नवसारी, वलसाड और दमन, दादरा नगर हवेली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुजरात रीजन के पाटन, मेहसाणा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग और तापी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। सौराष्ट्र और कच्छ के भावनगर, द्वारका और कच्छ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

वलसाड तालुका में औरंग नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। पड़ोसी नवसारी जिले में कावेरी और अंबिका नदियों के बाढ़ से निचले इलाकों में पानी भर गया है। अंबिका और कावेरी नदियों में बाढ़ आने से नवसारी जिले के गंडेवी तालुका में लगभग 1,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वलसाड जिला प्रशासन ने बताया कि रविवार को एनडीआरएफ के कर्मियों ने एक तालाब में फंसे 7 मजदूरों को बचाया है। प्रभारी कलेक्टर एआर झा ने कहा कि वलसाड शहर के निचले इलाकों से लगभग 162 लोगों को हटाकर शेल्टर होम्स में पहुंचाया गया है।

वलसाड जिले के धरमपुर तालुका में एक शख्स बाढ़ में बह गया। वलसाड तालुका में औरंग नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। पड़ोसी नवसारी जिले में कावेरी और अंबिका नदियों के बाढ़ से निचले इलाकों में पानी भर गया है। अंबिका और कावेरी नदियों में बाढ़ आने से नवसारी जिले के गंडेवी तालुका में लगभग 1,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वलसाड जिला प्रशासन ने बताया कि रविवार को एनडीआरएफ के कर्मियों ने एक तालाब में फंसे 7 मजदूरों को बचाया है। प्रभारी कलेक्टर एआर झा ने कहा कि वलसाड शहर के निचले इलाकों से लगभग 162 लोगों को हटाकर आश्रय गृहों में पहुंचाया गया है। वहीं वलसाड जिले के धरमपुर तालुका में एक शख्स बाढ़ में बह गया।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नवसारी और वलसाड जिलों के कलेक्टरों से बात कर हालात की जानकारी ली है। सीएम ने जिला कलेक्टरों से लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया है। नवसारी जिले के खेरगाम तालुका में सोमवार सुबह 6 बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान 229 मिमी जबकि धरमपुर और वलसाड तालुका में क्रमशः 185 मिमी और 180 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं दक्षिण गुजरात के डांग और तापी जिलों समेत कम से कम 12 तालुकाओं में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई। नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध में जल भंडारण अपनी क्षमता के 60 फीसदी को पार कर गया है।

(पीटीआई के इनपुट पर आधारित रिपोर्ट)