फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News गुजरातगुजरात के वलसाड में भारी बारिश से लोग परेशान, औरंगा नदी में उफान; NDRF ने सात लोगों की बचाई जान

गुजरात के वलसाड में भारी बारिश से लोग परेशान, औरंगा नदी में उफान; NDRF ने सात लोगों की बचाई जान

गुजरात के वलसाड जिले में भारी बारिश की वजह से औरंगा नदी उफान पर है। वहीं निचले इलाकों में पानी भर गया है। ऐसे में यहां रहने वाले लोग रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।

गुजरात के वलसाड में भारी बारिश से लोग परेशान, औरंगा नदी में उफान; NDRF ने सात लोगों की बचाई जान
Sneha Baluniपीटीआई,वलसाडMon, 05 Aug 2024 10:53 AM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात के वलसाड में भारी बारिश की वजह से औरंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसकी वजह से भयंकर बाढ़ आ गई है। निचले इलाकों में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। पिछले कुछ दिनों से राज्य में भारी बारिश हो रही है। इसी बीच एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार को जिले के हिंगलाज गांव में भारी बारिश और नदी में आए सालाब की वजह से फंसे सात लोगों को बचाया। एनडीआरएफ ने सोमवार तड़के बचाव अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए लोग मछुआरे हैं।

बारिश की वजह से बढ़ रहा जलस्तर

स्थानीय निवासी मुकेश पटेल ने बताया, 'जलभराव की स्थिति में कमी आई है, लेकिन बारिश की वजह से जलस्तर दोबारा बढ़ रहा है। शहर के बंदर रोड और तारियावाड़ इलाकों में औरंगा नदी सड़क पर बहती देखी जा सकती है। बंदर रोड के लोगों का कहना है कि रोजाना यहां पानी भर जाता है। इसलिए निचले इलाकों में रहने वाले लोग सुरक्षित जगह पर चले गए हैं। वर्तमान में पानी का स्तर कम है लेकिन यह बढ़ रहा है। पिछले दो-तीन दिनों से इलाके में लगातार बारिश हो रही है और प्रशासन ने हमें सुरक्षित जगह पर जाने को कहा है। ज्यादातर लोग पहले ही सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं।'

हर साल आती है बाढ़

पटेल ने आगे कहा, बंदर रोड और तरियावाड़ में हर साल बाढ़ आती है। हम इसे बचपन से देख रहे हैं। वलसाड के बंदर रोड और तारियावाड़ इलाके में कल रात से ही जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इस इलाके में 2500 से ज्यादा लोग रहते हैं। वहीं सोमवारसुबह एनडीआरएफ ने हिंगलाज गांव में फंसे सात लोगों को बचाया। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने कहा, "हमें जिला प्रशासन से सूचना मिली कि लगातार बारिश और औरंगा नदी में आए उफान के कारण हिंगलाज गांव में सात लोग फंसे हुए हैं। नदी का पानी निचले इलाकों में आ गया है।'

मछुआरों को बचाया

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, 'जो लोग फंसे हुए थे, वे मछुआरे हैं और उनके पास बाहर निकलने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है क्योंकि वहां पानी का स्तर बहुत बढ़ गया है। हमने उन्हें बचा लिया।' वलसाड समेत गुजरात के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। दो अगस्त को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुजरात के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की थी।