गुजरात में मूसलाधार बारिश से जलभराव, कई गांवों में भरा पानी; 2500 लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया
Gujarat Rains: गुजरात में भारी बारिश की वजह से हालात खराब हो रहे हैं। नवसारी जिले में बहुत ज्यादा जलभराव हो गया है। एनडीआरएफ की टीम जलमग्न क्षेत्रों से लोगों को निकालने का काम कर रही है।
गुजरात में बारिश ने तबाही मचा रखी है। जन-जीवन पर इसका भारी असर पड़ रहा और हालांत बदतर होते जा रहे हैं। मूसलाधार बारिश के बीच, गुजरात के नवसारी जिले में बहुत ज्यादा जलभराव हो गया है, जिसकी वजह से नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) को जिले के जलमग्न क्षेत्रों से लोगों को निकालने का काम सौंपा गया है। एनडीआरएफ ने नवसारी के जलमग्न इलाकों में फंसे लोगों को निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। टीम ने नवसारी के मिथिला नगरी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से एक बच्चे और बीमार महिला समेत पांच लोगों को बचाया। यहां से कम से कम 30 लोगों को बचाया गया है।
नवसारी टाउन पुलिस के प्रोबेशनरी डिप्टी एसपी डीआर पटेल ने कहा, 'हमें सूचना मिली थी कि मिथिला नगरी में करीब चार लोग फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम के साथ हम उन्हें बचाने के लिए वहां पहुंचे थे। वहां एक पूरी मंजिल पानी में डूबी हुई थी। हमने वहां फंसे लोगों को बचाया।' बाढ़ जैसे हालातों के बीच, नवसारी नगर पालिका ने शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों के लिए 20,000 खाने के पैकेट तैयार किए। बारिश की स्थिति के मद्देनजर जिला कलेक्टर क्षिप्रा एस.आगरे ने प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए आश्रय गृहों का निरीक्षण किया।
2500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
दक्षिण गुजरात में भारी वर्षा के कारण कई गांवों में पानी भर जाने के बाद 2,500 से अधिक लोगों को उनके घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने के बाद नवसारी में कई गांवों और निचले इलाकों से कम से कम 2,200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया, जबकि पड़ोसी तापी जिले से 500 लोगों को दूसरी जगह पहुंचाया गया। जलभराव की वजह से कम से कम 70 इंटर्नल सड़कें और चार मुख्य सड़कें ट्रैफिक के लिए बंद कर दी गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।