Gujarat Lok sabha election result congress leading in patan stop bjp from clean sweep Gujarat Election Result: गुजरात में कहां कांग्रेस ने भाजपा को पछाड़ा, क्लीन स्वीप के रास्ते में बन गई रोड़ा, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat Lok sabha election result congress leading in patan stop bjp from clean sweep

Gujarat Election Result: गुजरात में कहां कांग्रेस ने भाजपा को पछाड़ा, क्लीन स्वीप के रास्ते में बन गई रोड़ा

Gujarat Election Result: साल 2014 और 2019 में बीजेपी ने 26 की 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी को उम्मीद थी कि वह इस बार क्लीव स्वीप की हैट्रिक लगाएगी लेकिन कांग्रेस ने उसका खेल बिगाड़ दिया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 June 2024 02:10 PM
share Share
Follow Us on
Gujarat Election Result: गुजरात में कहां कांग्रेस ने भाजपा को पछाड़ा, क्लीन स्वीप के रास्ते में बन गई रोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में बीजेपी एक बार फिर बंपर जीत की ओर बढ़ रही है। 23 सीटों पर बीजेपी ने कांग्रेस और आप उम्मीदवार को वोटों के बड़े अंतर से पछाड़ दिया है लेकिन दो सीटों पर अभी भी कांटे की टक्कर जारी है। इनमें एक बनासकांठा है जहां कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवार एक दूसरे को टफ फाइट देते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी MR सीट पाटन हैं जहां कांग्रेस लगातार रुझानों में बढ़त बनाए हुए हैं। पाटन में अगर कांग्रेस की बढ़त का सिलसिला जारी रहा तो गुजरात में क्लीन स्वीप का सपना संजोए बैठी बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

साल 2014 और 2019 में बीजेपी ने 26 की 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी। उम्मीद की जा रही थी कि इस बार बीजेपी क्लीव स्वीप की हैट्रिक लगाएगी लेकिन पाटन सीट पर सामने आ रहे रुझानों में कांग्रेस बीजेपी को पछाड़ते हुए क्लीन स्वीप के रास्ते में रोड़ा बन गई है। 

किस सीट पर कौन आगे?

दोपहर 2 बजे तक के रुझानों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की सोनलबेन पटेल से चार लाख 6 लाख से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।

भाजपा के अन्य प्रमुख प्रत्याशी नवसारी सीट पर सी आर पाटिल, मनसुख मांडविया पोरबंदर सीट पर, राजकोट सीट पर परषोत्तम रुपाला, अहमदाबाद पूर्व सीट पर हसमुखभाई पटेल, अहमदाबाद पश्चिम सीट पर दिनेशभाई मकवाना, अमरेली सीट पर भरतभाई सुतारिया और आणंद सीट पर मितेश पटेल आगे हैं।

कांग्रेस के प्रत्याशी बनासकांठा सीट पर गनीबेन ठाकोर और पाटन सीट पर चंदनजी टी ठाकोर आगे हैं। सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द होने से और अन्य पार्टियों तथा निर्दलीय मिलकर आठ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद इस सीट से भाजपा उम्मीदवार को 22 अप्रैल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया था। मतगणना आज हो रही है और छह जून को चुनावी प्रक्रिया पूरी होगी।

पिछले लोकसभा चुनाव में वर्ष 2019 में 64.11 प्रतिशत, 2014 में 63.9 प्रतिशत मतदान हुआ था। भाजपा ने 2019 और 2014 में सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी। उससे पहले 2009 के चुनाव में भाजपा को 14 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।