गुजरात एटीएस का दिल्ली में दबिश, करोड़ों की हेरोइन के साथ अफगान नागरिक को पकड़ा
गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने एक अफगान नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का सदस्य है। वह समुद्री मार्ग से हेरोइन की तस्करी कर उसे दिल्ली लाने में शामिल था।

गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक अफगान नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का सदस्य है। वह समुद्री मार्ग से हेरोइन की तस्करी कर उसे दिल्ली लाने में शामिल था। एक अधिकारी ने बताया कि एटीएस की एक टीम ने गुरुवार को दिल्ली के भोगल इलाके में छापेमारी की और 27 साल के मोहम्मद यासीन मिया साहिब को 2.5 करोड़ रुपये की 460 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा।
एक विज्ञप्ति के अनुसार, एटीएस एक मामले की जांच कर रही थी, जिसमें 8 किलोग्राम हेरोइन को समुद्र के रास्ते तस्करी कर लाया गया था। हेरोइन को सितंबर 2023 में दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक व्यक्ति तक पहुंचाया गया था। इस मामले में एक नाईजीरियाई व्यक्ति भी शामिल था।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि अफगानिस्तान के जलालाबाद के मूल निवासी साहिब ने कहा है कि उसने लगभग आठ महीने पहले तिलक नगर में एक नाइजीरियाई से 4 किलोग्राम हेरोइन खरीदी थी और 3.5 किलोग्राम हेरोइन बेची थी। वह ग्रेटर नोएडा में रहने वाला आरोपी नाइजीरियाई के निर्देश पर एक ग्राहक को शेष 460 ग्राम हेरोइन देने के लिए भोगल आया था।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि साहिब 2017 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था। उसने इलाज के लिए दिल्ली आए अफगान नागरिकों के लिए अनुवादक के रूप में काम करना शुरू किया। इसमें कहा गया है कि उसका वीजा दो साल पहले समाप्त हो गया था। उसने शरणार्थी कार्ड के लिए यूएनएचसीआर में आवेदन किया है।
पिछले साल मार्च में गुजरात एटीएस ने समुद्री मार्ग से देश में 8 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी में मदद करने और अक्टूबर में दिल्ली में एक विदेशी को तस्करी में मदद करने के आरोप में फरार ड्रग डीलर ईसा हुसैन राव के तीन रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए लोगों में राव की पत्नी ताहिरा और बेटा अरबाज भी शामिल हैं।
जामनगर जिले के जोडिया गांव का मूल निवासी राव 2021 से फरार है। वर्तमान में वह एक अफ्रीकी देश में है। 2021 में गुजरात एटीएस ने मोरबी जिले में 600 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त किया था। इस मामले में राव मुख्य आरोपियों में से एक था।
एटीएस की जांच से पता चला था कि राव के पाकिस्तान स्थित सहयोगियों ने समुद्री मार्ग से 600 करोड़ रुपये की 120 किलोग्राम हेरोइन भेजी थी। एजेंसी ने विज्ञप्ति में कहा कि एटीएस को पता चला कि राव ने अपने पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्कर मुर्तजा की मदद से पिछले साल अक्टूबर में 8 किलोग्राम हेरोइन भेजी थी।
राव के निर्देशानुसार, मादक पदार्थ पहले सड़क मार्ग से राजस्थान के अबू रोड पहुंचाया गया। फिर इसे दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक विदेशी नागरिक को सौंप दिया गया। एटीएस ने कहा कि राव की पत्नी ताहिरा, जो जोडिया गांव में रहती हैं, उनकी बेटी मासूमा, बेटा अरबाज और मासूमा का मंगेतर रिजवान हेरोइन के खेप को दिल्ली ले जाने में शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।