Notification Icon
Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat ats big action drugs worth 831 crore seized from thane bharuch 4 arrested

गुजरात एटीएस का बड़ा ऐक्शन, ठाणे और भरूच से 831 करोड़ के ड्रग्स जब्त; चार गिरफ्तार

गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते ने एक बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस ने ठाणे और सूरत से 831 करोड़ रुपए के ड्रग्स बरामद किए हैं। इनकी बिक्री और उत्पादन में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Sneha Baluni भाषा, अहमदाबादThu, 8 Aug 2024 10:10 AM
share Share

गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस ने पड़ोसी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मेफेड्रोन निर्माण इकाई पर छापा मारकर 800 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एटीएस ने इसी तरह के एक अभियान के तहत भरूच जिले में एक औषधि निर्माण फैक्टरी से भी 31 करोड़ रुपये का तरल ट्रामाडोल बरामद किया।

एटीएस के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील जोशी ने कहा कि पांच और छह अगस्त को दोनों स्थानों पर चलाए गए अभियान के दौरान एटीएस ने इन मादक पदार्थों के उत्पादन व बिक्री में शामिल चार लोगों को पकड़ा। उन्होंने कहा कि इन मादक पदार्थों का निर्माण व बिक्री स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित हैं। 

एटीएस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच अगस्त को महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में एक अपार्टमेंट पर छापा मारा और मोहम्मद यूनुस शेख (41) और उसके भाई मोहम्मद आदिल शेख (34) को पकड़ने के बाद 800 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी ड्रग) बरामद की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मेफेड्रान की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 800 करोड़ रुपये है।

जोशी ने कहा कि एक अन्य अभियान के दौरान एजेंसी ने भरूच जिले के दाहेज औद्योगिक क्षेत्र में एक औषधि निर्माण कंपनी पर छापा मारा और 31 करोड़ रुपये का ‘तरल ट्रामाडोल’ बरामद होने के बाद दो लोगों को पकड़ लिया। ट्रामाडोल दर्द निवारक दवा है, जिसे 2018 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक मादक पदार्थ के रूप में अधिसूचित किया गया है और इसका निर्यात प्रतिबंधित है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान पंकज राजपूत और निखिल कपूरिया के रूप में हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें