Gujarat Assembly Election: आप ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जारी की सातवीं सूची, 13 और उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सातवीं सूची जारी की है। पार्टी ने शुक्रवार को 13 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने कहा जनता बदलाव मांग रही है।

इस खबर को सुनें
गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का बेशक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं और वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। आम आदमी पार्टी भी एक्टिव मोड में आ चुकी है। पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सातवीं सूची जारी कर दी है। इसमें 13 उम्मीदवारों के नाम हैं। आप अबतक 86 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है।
उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, 'आप गुजरात ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की। गुजरात की जनता बदलाव मांग रही है। अब बदलाव होकर रहेगा।'
किसे कहां से मिला टिकट
पार्टी ने कडी से एचके डाभी, गांधीनगर नॉर्थ से मुकेश पटेल, वाधवान से हितेश पटेल बजरंग, मोरबी से पकंज रनसरिया, जसदन से तेजस गजीपारा, जैतपुर (पोरबंदर) से रोहित भुवा, कलावद से डॉ. जिग्नेश सोलंकी, जामनगर रूरल से पकंज डोंगा, मेहमेदाबाद से प्रमोद भाई चौहान, लुनावाड़ा से नटवर सिंह सोलंकी, संखेड़ा से रंजन तड़वी, मांडवी (बारडोली) सयनाबेन गमित और महुवा (बारडोली) से कुंजन पटेल धोडिया को उम्मीदवार बनाया है।
आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। केजरीवाल और मान राज्य में छह रैलियों को संबोधित करेंगे। दोनों पंचमहल जिले की मोरवा हदफ विधानसभा सीट पर दोपहर 12 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पाटन जिले की कांकरेज विधानसभा सीट पर भी एक रैली को संबोधित करेंगे।