Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat: 6 more Aam Aadmi Party corporators from Surat joined BJP till now 10 out of 27 AAP corporators left Party

गुजरात में अरविंद केजरीवाल को एक और बड़ा झटका, सूरत के 6 और AAP पार्षद भाजपा में शामिल

आम आदमी पार्टी के पहले 4 पार्षद पहले ही भाजपा में शामिल हो गए थे और अब 6 और पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं। सूरत से नेता प्रतिपक्ष सहित कई पार्षदों ने अब तक भाजपा का दामन थाम लिया है।

Praveen Sharma सूरत। लाइव हिन्दुस्तान, Sat, 15 April 2023 03:17 AM
share Share

शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए सीबीआई का नोटिस मिलने के बाद गुजरात में भी 'आप' को एक बड़ा झटका लगा है। सूरत में 'आप' के 6 पार्षद (Corporators) शुक्रवार को गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। अब तक सूरत में 'आप' के 27 में से 10 पार्षद बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, सूरत के 6 और पार्षद 'आप' का साथ छोड़ चुके हैं। अब तक 'आप' के 10 पार्षद भगवा रंग में रंग गए हैं। आम आदमी पार्टी के पहले 4 पार्षद पहले ही भाजपा में शामिल हो गए थे और अब 6 और पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं। सूरत से नेता प्रतिपक्ष सहित कई पार्षदों ने अब तक भाजपा का दामन थाम लिया है।

 अब तक ये पार्षद भाजपा में शामिल हुए

बता दें कि, अब तक वार्ड नंबर 17 स्वाति क्याड़ा, वार्ड नंबर 5 निराली पटेल, वार्ड नंबर 4 धर्मेंद्र वावलिया, वार्ड नंबर 5 अशोक धामी, वार्ड नंबर 5 किरण खोखनी, वार्ड नंबर 4 घनश्याम मकवाना, वार्ड नंबर 3 रूटा खेनी, वार्ड 8 नंबर ज्योति लठिया, वार्ड नंबर 2 भावना सोलंकी, वार्ड नंबर 16 विपुल मौलिया भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

कल भाजपा में शामिल हुए पार्षद

1. वार्ड नंबर 5 निराली पटेल
2. वार्ड नंबर 4 धर्मेंद्र वावलिया
3. वार्ड नंबर 5 अशोक धामी
4. वार्ड 5 किरण खोखनी
5. वार्ड नंबर 4 घनश्याम मकवाना
6. वार्ड नंबर 17 स्वाति क्याड

गौरतलब है कि 2021 के गुजरात निकाय चुनावों में 'आप' ने सूरत नगर निगम (SMC) में 27 सीटों पर जीत दर्ज की थी। एसएमसी में कुल 120 सीटें हैं, जिनमें से 93 पर बीजेपी जीती थी और कांग्रेस किसी भी सीट पर जीत दर्ज करने में नाकाम रही थी। आम आदमी पार्टी से 10 नगरसेवकों के शामिल होने के बाद अब भाजपा के सदस्यों की संख्या 103 हो गई है।

सीबीआई ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए किया तलब

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें रविवार को बुलाया है। सीबीआई नई शराब नीति मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें