फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गुजरातGujrat Result 2022: रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा का क्या हुआ, गुजरात के नतीजों पर क्या बोलीं

Gujrat Result 2022: रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा का क्या हुआ, गुजरात के नतीजों पर क्या बोलीं

गुजरात विधानसभा चुनाव के रूझानों पर रीवाबा जडेजा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने एक उम्मीदवार के रूप में मुझे स्वीकार किया।

Gujrat Result 2022: रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा का क्या हुआ, गुजरात के नतीजों पर क्या बोलीं
Suraj Thakurलाइव हिन्दुस्तान,गुजरातThu, 08 Dec 2022 06:05 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है। 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में बीजेपी ने 156 सीटों पर जीत हासिल की। बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनावों में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा भी बीजेपी के टिकट पर किस्मत आजमा रही थीं। इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों को मानें तो फिलहाल रीवाबा ने अपने निकतम प्रतिद्वंदी को 40 हजार से भी   ज्यादा मतो से हराया। गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहीं रीवाबा जडेजा का ये पहला चुनाव था। 

रीवाबा जडेजा ने समर्थकों को धन्यवाद कहा
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों पर रीवाबा जडेजा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने एक उम्मीदवार के रूप में मुझे स्वीकार किया। मेरे लिए काम किया। लोगों तक पहुंचे और उन्हें जोड़ा। रीवाबा जडेजा ने कहा कि ये केवल मेरी नहीं बल्कि हम सभी की जीत है। बता दें कि रीवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रही थीं। 

रीवाबा ने बताया पार्टी की जीत का कारण
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर रीवाबा जडेजा ने कहा कि पार्टी ने पिछले 27 साल में गुजरात में जिस तरह का काम किया है और गुजरात मॉडल की स्थापना की। उससे लोगों को लगा कि वे केवल बीजेपी के साथ ही प्रदेश की विकास यात्रा को बढ़ाना चाहते हैं। रीवाबा ने कहा कि गुजरात हमेशा भारतीय जनता पार्टी के साथ था और आगे भी रहेगा। बता दें कि रीवाबा जडेजा के लिए उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी प्रचार किया। नामांकन में शामिल हुए और सोशल मीडिया पर समर्थन भी मांगा। दिलचस्प है कि इन चुनावों में रवींद्र जडेजा की बहन और पिता कांग्रेस पार्टी के समर्थन में थे। रवींद्र जडेजा की बहन ने तो रीवाबा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत भी की थी। 

रीवाबा जडेजा ने जीत के बाद कहा कि वे पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करेंगी। जनता की अपेक्षाओं पर खरा-उतरने का प्रयास करेंगी। लोगों की समस्याओं को सदन में उठाएंगी और समाधान की तलाश करेंगी। 

गुजरात में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी 182 सीटों वाली विधानसभा में 156 सीटों पर जीत हासिल की। बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की। बीजेपी को पिछले चुनाव में 99 सीटें मिली थीं। कांग्रेस महज 17 सीटों पर सिमट गई। आम आदमी पार्टी का खाता खुला है। आप ने 5 सीटें जीती।