फोटो गैलरी

Hindi News गुजरातगुजरात में हिली धरती, कच्छ जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके

गुजरात में हिली धरती, कच्छ जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके

गुजरात के कच्छ जिले में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप का झटका आया। अधिकारियों ने बताया कि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।  गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने बताया...

गुजरात में हिली धरती, कच्छ जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके
अहमदाबाद, एजेंसीSun, 25 Oct 2020 03:01 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात के कच्छ जिले में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप का झटका आया। अधिकारियों ने बताया कि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि इसका केंद्र कच्छ जिले के अंजार शहर से पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 12 किलोमीटर की दूरी पर था और इसे सुबह 8.18 बजे महसूस किया गया।

उन्होंने बताया कि भूकंप की गहराई 19.5 किलोमीटर दर्ज की गई है। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, कच्छ, उच्च खतरे वाले भूकंप जोन में स्थित है। कच्छ में जनवरी 2001 में 6.9 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें