गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, राजकोट में 4.5, उना में 2.3 की तीव्रता से हिली धरती
आज सुबह-सुबह गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुजरात के राजकोट में सुबह 7:40 बजे 4.5 की तीव्रता से और हिमाचल प्रदेश के उना में सुबह 4:47 बजे 2.3 की तीव्रता से...

आज सुबह-सुबह गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुजरात के राजकोट में सुबह 7:40 बजे 4.5 की तीव्रता से और हिमाचल प्रदेश के उना में सुबह 4:47 बजे 2.3 की तीव्रता से धरती हिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी है।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच लगातार धरती हिलती रही। देश के कोने-कोने में भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर, गुजरात, दिल्ली, असम, मिजोरम में बीते दिनों में कई बार धरती हिली है।
An earthquake with a magnitude of 4.5 on the Richter Scale hit Rajkot in Gujarat today at 7:40 am: National Center for Seismology pic.twitter.com/UKe35cqBTE
— ANI (@ANI) July 16, 2020
भूकंप आए तो क्या करें
भूकंप के दौरान मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। इसके बाद खुले मैदान की ओर भागें।भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं होती। भूकंप आने की स्थिति में किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों। अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल करना ही उचित होता है।
भूकंप के दौरान घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें। इसके अलावा घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें। अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।