फोटो गैलरी

Hindi News गुजरातगुजरात में कोरोना के एक दिन में 1101 नए मरीज, अब तक 2629 लोगों की मौत

गुजरात में कोरोना के एक दिन में 1101 नए मरीज, अब तक 2629 लोगों की मौत

गुजरात में शनिवार (8 अगस्त) को कोविड-19 के 1101 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 69,986 हो गई, जबकि 23 लोगों की पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से मौत हो गई। इनमें दस लोगों की मौत सूरत...

गुजरात में कोरोना के एक दिन में 1101 नए मरीज, अब तक 2629 लोगों की मौत
लाइव हिंदुस्तान टीम,अहमदाबादSat, 08 Aug 2020 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात में शनिवार (8 अगस्त) को कोविड-19 के 1101 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 69,986 हो गई, जबकि 23 लोगों की पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से मौत हो गई। इनमें दस लोगों की मौत सूरत में हुई है। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या 2629 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

विभाग ने बताया कि आज कुल 1135 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 52,827 हो गई है। इसने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 26,272 नमूनों की जांच की गई और राज्य में प्रति दस लाख पर जांच की औसत दर 404.18 है। इसने कहा कि राज्य में अभी तक नौ लाख 56 हजार 645 नमूनों की जांच हो चुकी है।

राज्य में शनिवार को सबसे ज्यादा मामले सूरत में 226 सामने आए जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 15,588 हो गई है। सूरत में दस लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 678 पहुंच चुकी है। विभाग ने कहा कि सूरत और अहमदाबाद के अलावा जूनागढ़, कच्छ, वडोदरा, अमरेली और गांधीनगर में भी दो-दो लोगों की मौत हुई है।

दूसरी ओर, गुजरात के अहमदाबाद जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,745 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जिले में पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,630 हो गई है।

इसके अलावा शनिवार को 121 रोगियों को छुट्टी दिए जाने के साथ ही कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 22,393 हो गई है। विभाग के अनुसार, 158 नए मामलों में से 139 मामले अहमदाबाद शहर से, जबकि 19 मामले ग्रामीण इलाकों से सामने आए हैं। पांच रोगियों की मौत अहमदाबाद शहर में हुई है।

इस बीच राज्य में ठीक होने की सर्वाधिक संख्या भी सूरत में रही जहां दिन में 549 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिली। जिले में ठीक हुए रोगियों की संख्या 12008 हो गई है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने महामारी से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेने की खातिर भावनगर और जामनगर का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार रोजाना जांच की संख्या बढ़ा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें