Hindi Newsगुजरात न्यूज़Communal clash over bursting of firecrackers on Diwali in Vadodara

पटाखा, फुलझड़ी के बीच क्यों बरसने लगे पेट्रोल बम; गुजरात में दिवाली की रात कैसे बवाल

संक्षेप: गुजरात के वडोदरा में दिवाली की रात माहौल अचानक बिगड़ गया। आतिशबाजी को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। जहां पटाखे और फुलझड़ियां चल रही थीं वहां पेट्रोल बम बरसने लगे। पत्थरबाजी भी हुई।

Tue, 25 Oct 2022 12:09 PMSudhir Jha पीटीआई, वडोदरा
share Share
Follow Us on
पटाखा, फुलझड़ी के बीच क्यों बरसने लगे पेट्रोल बम; गुजरात में दिवाली की रात कैसे बवाल

गुजरात के वडोदरा में दिवाली की रात माहौल अचानक बिगड़ गया। आतिशबाजी को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। जहां पटाखे और फुलझड़ियां चल रही थीं वहां पेट्रोल बम बरसने लगे। पत्थर चलने लगे और आगजनी से इलाके में सनसनी फैल गई। देर रात सांप्रदायिक झड़प के बीच पहुंची पुलिस को भी निशाना बनाया गया। पुलिकर्मियों को निशाना बनाकर भी पेट्रोल बम फेकें गए। किसी तरह स्थिति को काबू में किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 19 लोगों को हिरासत में लिया है। 

सांप्रदायिक हिंसा मंगलवार देर रात करीब 12:45 पर वडोदरा के पानीगेट इलाके में हुई, जो बेहद संवदेनशील माना जाता है। पहले भी इसी इलाके में सांप्रदायिक तनाव हुआ था। बताया जा रहा है कि बवाल एक बाइक में रॉकेट लग जाने के बाद हुआ। हिंसा से पहले उपद्रवियों ने इलाके के स्ट्रीट लाइट्स को बंद कर दिया था, ताकि अंधेर में उनकी पहचान ना हो सके। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के जरिए हिंसा करने वालों की पहचान में जुटी है।

जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें एक ऐसा शख्स भी शामिल है जिसने पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल बम से हमला किया। आरोपी ने घर की तीसरी मंजिल से पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर पेट्रोल बम फंका। हालांकि, पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। वडोदरा के डीसीपी यशपला जागानिया ने कहा कि झड़प में कोई घायल नहीं हुआ है।  उन्होंने कहा कि एक मोटरसाइकिल पर रॉकेट पटाखा गिर जाने से इसमें आग लग गई। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटाखों फोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद लोग एक दूसरे पर बम फेंकने लगे। दो समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर पत्थर भी फेंके। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल दोनों समुदाय से लोगों की पहचान की जा रही है। संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। 

वडोदरा के सीपी शमशेर सिंह ने हिन्दुस्तान टाइम्स को को बताया कि दो समुदायों के बीच गलतफहमी की वजह से झड़प हुई। वहीं, पानीगेट थाने के इंस्पेक्टर केके कमवाना ने कहा, ''एक रॉकेट बाइक पर जा गिरा, जिससे उसमें आग लग गई। इसके बाद पत्थरबाजी हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अब तक करीब 20 लोगों को पकड़ा गया है।'' इससे पहले 3 अक्टूबर को पुलिस ने वडोदरा में तिरंगा फहराने को लेकर हुए झड़प के बाद 40 लोगों को गिरफ्तार किया था।   

Sudhir Jha

लेखक के बारे में

Sudhir Jha
डिजिटल और प्रिंट मीडिया में डेढ़ दशक का अनुभव। भारतीय राजनीति के साथ एशियाई और वैश्विक मामलों की समझ। अर्थशास्त्र और खेल में भी रुचि। जम्मू-कश्मीर, लखनऊ और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले आज समाज, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, न्यूज ट्रैक, नवभारत टाइम्स में सेवा दे चुके हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा से पहले कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया है। जन्म बिहार में हुआ और पले-बढ़े मेरठ में। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।