बायनबाजी पर घिरे AAP नेता, गुजरात में गोपाल इटालिया को क्राइम ब्रान्च ने पकड़ा; बाद में दी राहत
गुजरात में आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया को सूरत पुलिस की क्राइम ब्रान्च ने हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि पुलिस ने उनके विवादित बयानों को लेकर दर्ज केस में उन्हें पकड़ा है।

गुजरात में आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया को सूरत पुलिस की क्राइम ब्रान्च ने हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि पुलिस ने उनके विवादित बयानों को लेकर दर्ज केस में उन्हें पकड़ा। हालांकि, बेल पर उन्हें छोड़ दिया गया। पिछले साल सितंबर में इटालिया ने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी और गुजरात बीजेपी चीफ सीआर पाटिल को लेकर कथित तौर पर अपमानजनक बातें कहीं थीं। इसके बाद उमरा पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था।
गढ़वी ने एक वायरल वीडियो में हर्ष सांघवी को 'ड्रग्स सांघवी' और पाटिल को 'पूर्व शराब तस्कर' कहा था। एक बीजेपी कार्यकर्ता प्रताप चोडवाडिया ने गोपाल इटालिया के खिलाफ केस दर्ज कराया था। बाद में इस केस को क्राइम ब्रान्च को सौंप दिया गया था। बाताया जा रहा है कि इसी केस में इटालिया को हिरासत में लिया। इटालिया ने रिहा किए जाने के बाद मीडिया से कहा, 'चूंकि एफआईआर में लगाई गई धाराएं जमानती हैं। क्राइम ब्रान्च ने मुझे छोड़ दिया है। बीजेपी का गढ़ समझे जाने वाले गुजरात में आप ने अपनी ताकत दिखाई। इसलिए वे डरे हुए हैं।'
गोपाल इटालिया को हिरासत में लिए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी इस कदर बौखलाई है कि अब हमारे गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी का अब बस एक मकसद है किस तरह आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए। एक-एक करके सबको जेल में डालेंगे ये लोग।'
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान गोपाल इटालिया अपने पुराने बयानों को लेकर भी विवादों में रहे थे। पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर विवादित बातें कहते हुए भी उनके वीडियो सामने आए थे। इसको लेकर दिल्ली में पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी। भाजपा ने चुनाव के दौरान गढ़वी के बयानों को लेकर 'आप' की घेराबंदी की थी। पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली केजरीवाल की पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी।
गोपाल इटालिया को ऐसे समय पर हिरासत में लिया गया जब पार्टी के कई नेता कानूनी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल से भी शराब घोटाले में एक दिन पहले ही सीबीआई ने 9 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।