
गुजरात में मौसम का बड़ा उलटफेर; इन जिलों में टूटकर बरसेंगे बदरा, रेड और ऑरेंज अलर्ट
संक्षेप: मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम विदर्भ और उससे सटे उत्तरी मध्य महाराष्ट्र पर एक निम्न दाब का क्षेत्र बना है। इसके प्रभाव से 28 सितंबर से 1 अक्टूबर के दौरान कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में कुछ हिस्सों में मौसम बेहद खराब रहेगा।
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम विदर्भ और उससे सटे उत्तरी मध्य महाराष्ट्र पर एक निम्न दाब का क्षेत्र बना है। इसके प्रभाव से गुजरात के मौसम में बड़ा उलटफेर होने वाला है। 28 सितंबर से 1 अक्टूबर के दौरान गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में मौसम बेहद खराब रहेगा। इन हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 28 सितंबर को दक्षिण गुजरात रीजन में 29 सितंबर को कच्छ में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश की संभावना है।

इन जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात के सूरत, नवसारी और वलसाड जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बाारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
यहां ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से छोटा उदयपुर, नर्मदा, भरूच, डांग, तापी, दमन, दादरा, नगर हवेली, अमरेली और भावनगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गौरतलब है कि गुजरात में मौसम का यह बड़ा उलटफेर ऐसे वक्त में सामने आया है जब मानसून वापसी की ओर है।
इन जिलों में भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, राजकोट, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, बोटाद और दीव में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना है।
कल भी भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात के विभिन्न हिस्सों में कल भी मौसम खराब रह सकता है। मौसम विभाग ने 29 सितंबर को गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ के अमरेली, गिर सोमनाथ और दीव जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
कल इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 29 सितंबर को गुजरात के सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा, नगर हवेली, राजकोट, जूनागढ़, भावनगर और बोटाद जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

लेखक के बारे में
Krishna Bihari Singhलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




