Hindi Newsगुजरात न्यूज़mother died due to heart attack in her child birthday party in gujrat

बेटे के 5वें बर्थडे की चल रही थी पार्टी, अचानक हार्ट अटैक से मां की मौत, VIDEO

गुजरात के वलसाड से एक दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां के एक होटल में अपने बच्चे का बर्थडे पार्टी मना रही एक मां की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब बच्चे की मां स्टेज से नीचे उतर रही थीं।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वलसाडWed, 18 Sep 2024 03:52 AM
share Share

गुजरात के वलसाड से एक दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां के एक होटल में अपने बच्चे का बर्थडे पार्टी मना रही एक मां की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब बच्चे की मां स्टेज से नीचे उतर रही थीं। इस दौरान वह अचानक गिर गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह दिल दहला देने वाला दृश्य पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

गुजरात के वलसाड में एक पांच साल के बच्चे का बर्थडे पार्टी मनाया जा रहा था। सभी लोग नाच-गा रहे थे। मेहमानों का आना-जाना लगा हुआ था। बर्थडे ब्वाय गौरीक की मां यामिनीबेन और उसके पिता स्टेज पर थे। स्टेज से उतरने के दौरान अचानक यामिनीबेन नीचे गिर पड़ीं। लोगों ने उन्हें तुरंत उठाया और नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद यामिनीबेन को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद खुशी का माहौल शोक में बदल गया।

यह दर्दनाक घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि परिवार के सदस्य और रिश्तेदार डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। जन्मदिन के जश्न में शामिल बर्थडे ब्वाय गौरीक की मां यामिनीबेन और उसके पिता स्टेज पर खुशी से झूम रहे थे। इस दौरान जब यामिनीबेन स्टेज से उतने लगी तो अचानक गिर पड़ीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें