
सड़कें डूबी, स्कूल-कॉलेज बंद… सूरत में आफत की बारिश, पूरे गुजरात में हाई अलर्ट
संक्षेप: गुजरात में मॉनसून तबाही लेकर आया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। सूरत समेत गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
गुजरात में मॉनसून ने इस बार कहर बरपाया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सूरत शहर में पिछले 24 घंटों में 346 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले सात सालों में एक दिन की सबसे भारी बारिश है। सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं और रिहायशी इलाकों में पानी घुसने से लोग घरों में कैद हो गए हैं। सरथाना और गोडादरा जैसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं, जहां निचली मंजिलों पर पानी भर गया है। स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किए हैं, और NDRF-SDRF की टीमें फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं।

आज भी भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने आज गुजरात के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सूरत, नवसारी, वलसाड, और अमरेली में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मॉनसून और सक्रिय हुआ है, जिससे 28 जून तक राहत की उम्मीद कम है। अहमदाबाद, वडोदरा, और गांधीनगर में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, जबकि सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश हो सकती है।
सूरत की सड़कें बनी नदियां, स्कूल-कॉलेज बंद
सूरत में हालात इतने गंभीर हैं कि रेलवे अंडरपास और हाईवे पर जलभराव के कारण यातायात ठप हो गया है। कड़ोदरा और कामरेज जैसे इलाकों में गाड़ियां पानी में डूबीं और नगरपालिका के ट्रैक्टर लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में लगे हैं। प्रशासन ने स्कूलों को बंद कर दिया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की है। दुकानें बंद हैं और रोजमर्रा की चीजें खरीदना भी मुश्किल हो गया है।
पूरे गुजरात में बिगड़े हालात
सूरत के अलावा, नवसारी, वलसाड, भावनगर, और अमरेली जैसे जिलों में भी भारी बारिश ने तबाही मचाई है। तापी जिले के डोलवान में 7 इंच और नवसारी के जलालपोर में 5 इंच बारिश दर्ज की गई। बांधों के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है, और कई नदियां उफान पर हैं। अहमदाबाद में भी जलभराव की खबरें हैं, हालांकि स्थिति सूरत जितनी गंभीर नहीं है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है, क्योंकि 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
गुजरात सरकार ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय किए हैं। स्वास्थ्य और बिजली विभागों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। मौसम विभाग ने लोगों से नदी-नालों के पास न जाने और सतर्क रहने की अपील की है।
क्या है आगे का पूर्वानुमान?
IMD के अनुसार, मॉनसून की सक्रियता अगले दो-तीन दिनों तक जारी रहेगी। 26 से 28 जून तक सूरत, वलसाड, और नवसारी में भारी बारिश की संभावना है, जबकि अहमदाबाद और वडोदरा में मध्यम बारिश हो सकती है। तापमान 26-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, लेकिन उच्च आर्द्रता के कारण उमस बनी रहेगी।

लेखक के बारे में
Anubhav Shakyaलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




