Hindi Newsगुजरात न्यूज़Minor among seven detained for damaging Ganesh idol, hoisting flag on temple

गणेश प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया, मंदिर पर झंडा लगाया; पुलिस ने 7 युवकों को हिरासत में लिया

  • पुलिस ने गणेश प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने में शामिल तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही मंदिर पर झंडा लगाने के आरोप में चार वयस्कों को भी हिरासत में लिया गया है।

Sourabh Jain पीटीआई, कच्छ, गुजरातWed, 11 Sep 2024 02:53 PM
share Share

गुजरात के कच्छ जिले में एक गणपति पंडाल में गणेश प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने और पास के एक मंदिर पर धार्मिक हरा झंडा लगाने के आरोप में पुलिस ने सात युवकों को हिरासत में लिया है। इस बारे में बुधवार को जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से तीन नाबालिग हैं।

पुलिस अधीक्षक (कच्छ-पश्चिम) सागर बागमार ने बताया कि ये घटनाएं मंगलवार को नखत्राणा तालुका के कोटडा-जारोदर गांव में हुईं, जिसके बाद लोगों के विरोध को देखते हुए देर रात नखत्राणा थाने में FIR दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि, 'पत्थरबाजी के कारण पंडाल में गणेश प्रतिमा को नुकसान पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मंगलवार शाम को जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने पुलिस को यह भी बताया कि कुछ लोगों ने पास के एक मंदिर पर भी अपना धार्मिक झंडा लगा दिया है।'

एसपी ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने गणेश प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने में शामिल तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही मंदिर पर झंडा लगाने के आरोप में चार वयस्कों को भी हिरासत में लिया गया है। अधिकारी ने कहा, 'स्थिति नियंत्रण में है और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।'

उन्होंने लोगों से अफवाह फैलाने से बचने का आग्रह किया और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वाले वीडियो संदेश साझा करने के खिलाफ चेतावनी भी दी। इससे पहले रविवार को सूरत शहर में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जहां कुछ लोगों द्वारा गणेश पंडाल पर पथराव करने के बाद हिंसक झड़प हो गई थी। बाद में पुलिस ने छह नाबालिगों को हिरासत में लेने के साथ ही 27 लोगों को गिरफ्तार किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें