Hindi Newsगुजरात न्यूज़mera bhai waps do fir khelna match son of deceased asks from authority over india pakistan asia cup match
'मेरा भाई मुझे वापस दो, फिर खेलना पाकिस्तान से मैच', एशिया कप मुकाबले पर छलका पीड़ित का दर्द; क्या कहा

'मेरा भाई मुझे वापस दो, फिर खेलना पाकिस्तान से मैच', एशिया कप मुकाबले पर छलका पीड़ित का दर्द; क्या कहा

संक्षेप: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिन 26 लोगों को मारा गया था, उनमें सविन परमार का एक भाई और उनके पिता भी थे। पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर सविन का दर्द छलक गया।

Sun, 14 Sep 2025 12:31 PMMohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

वैसे तो भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले का सबको बेसब्री से इंतजार रहता था, लेकिन अब वैसे हालात नहीं हैं। अब हालात बदल गए हैं। जिसे भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों में जो रोमांच होता था, उस भारतीय जनता में अब रोमांच की जगह गुस्सा भरा हुआ है। ये सबकुछ बदला 22 अप्रैल को, जब आतंकियों ने 26 लोगों को धर्म पूछकर मारा था। अब उन्हीं मारे गए 26 लोगों में से एक के बेटे ने भी इस मैच का विरोध किया है। गुजरात के रहने वाले सविन परमार ने कहा कहा कि पहले मुझे मेरा भाई वापस दे दो फिर पाकिस्तान के साथ मैच खेलना।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

'खेलो, लेकिन पहले मेरा भाई वापस दो'

सविन गुजरात के भावनगर के रहने वाले हैं। 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना में उनके पिता और भाई को आतंकियों ने मार दिया था। भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मुकबले को लेकर सविन का कहना है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि किसी तरह का व्यवहार नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पाकिस्तान के साथ कोई व्यवहार नहीं रखना चाहिए। सविन का कहना है कि पाकिस्तान के साथ व्यवहार इसलिए नहीं रखना चाहिए, क्योंकि वो एक आतंकी देश है। सविन ने कहा कि अगर आपको क्रिकेट खेलना ही है, तो आप खेलो, लेकिन पहले मेरा 16 साल का भाई मुझे वापस कर दो।

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले को लेकर सविन का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसमें हमारे कुछ जवान भी शहीद हुए थे। अब हमारी क्रिकेट टीम उनके साथ मैच खेलने जा रही है। ऐसे में तो ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य व्यर्थ ही गया। जब सविन से पूछा गया कि पाकिस्तान के साथ हमें कैसा व्यवहार करना चाहिए तो उसने कहा कि किसी तरह का व्यवहार पाकिस्तान के साथ हमें नहीं रखना चाहिए। सविन ने कहा कि चाहे क्रिकेट ही क्यों ना हो, हमें पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।