गुजरात के गांधीनगर में बड़ा हादसा, नदी में डूबने से 8 लोगों की मौत; मूर्ति विसर्जन के बाद नहा रहे थे लोग
- हादसे की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और स्थानीय तैराकों के अलावा स्थानीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शव पानी से निकाले।
गुजरात के गांधीनगर जिले में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां की मेश्वो नदी में गणेश विसर्जन के दौरान नहाने वक्त डूबने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा देहगाम तालुका के वासना सोगाथी गांव के पास स्थित नदी में हुआ और सभी मृतक इसी गांव के हैं। फिलहाल मौके पर NDRF और SDRF की एक-एक टीम मौजूद है।
एसडीएम (उप संभागीय मजिस्ट्रेट) बी.बी. मोडिया ने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय तैराकों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। हादसे के बाद बचावकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से 8 शव नदी से बरामद कर लिए और तलाश एवं बचाव अभियान जारी है।
SDM ने बताया कि, 'हमने नदी से आठ शव बरामद किए हैं। चूंकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग पानी में उतरे थे, इसलिए तलाश अब भी जारी है।' उन्होंने बताया कि थोड़ी दूरी पर एक निर्माणाधीन चेक डैम होने के कारण हाल ही में नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था।
हादसे की वजह के बारे में बताया जा रहा है कि गांव के पास स्थित इस नदी में गणेशजी की मूर्ति के विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान कुछ लोग नहाने लगे और गहरे पानी में चले गए। जिसके बाद डूबने से उनकी मौत हो गई।
उधर NDRF के टीम कमांडर लखन लाल रघुवंशी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, ‘NDRF की टीम मौके पर मौजूद हैं। जैसे ही कलेक्टर द्वारा 8 लोगों के डूबने की आशंका जताई, वैसे ही हम मौके पर पहुंच गए। 8 लोगों को हमारे द्वारा निकाल दिया गया है लेकिन स्थानीय लोगों ने एक अन्य के लापता होने की आशंका जताई है। हमारी ओर से गोताखोरों को नीचे पानी में उतारा गया है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई और वहां है या नहीं। प्रशासन भी हमारे साथ बचाव अभियान में लगा हुआ है।’
बता दें कि राज्य में पिछले 6 दिनों में डूबने से जुड़ा यह चौथा हादसा है, जिसमें अबतक कुल 15 लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले बुधवार को पाटन में 4, नाडियाड में 2 और जूनागढ़ में 1 शख्स की मौत डूबने से हो गई थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।