कॉलर बोला- स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट से दहल उठेगा अहमदाबाद, फिर पुलिस ने लिया एक्शन
- अहमदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट करने की धमकी देने वाले एक युवक को बुधवार को हिरासत में लिया। आरोपी की उम्र 24 साल है और उसकी पहचान कुबेरनगर क्षेत्र में रहने वाले अरिहंत कांकरिया के रूप में हुई।
अहमदाबाद पुलिस को बुधवार को एक फोन आया जिसके बाद पूरे विभाग में खलबली मच गई और सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए। दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम को आए इस फोन में कॉलर ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर शहर में बम विस्फोट करने की धमकी दी। जिसक बाद पुलिस तुरन्त एक्शन मोड में आ गई और कुछ ही घंटों के अन्दर फोन करने वाले आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की उम्र 24 साल है और वो मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं बताया जा रहा है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक कॉल करने वाले शख्स की पहचान कुबेरनगर क्षेत्र में रहने वाले अरिहंत कांकरिया के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि युवक पढ़ाई को लेकर निराश था और सही मानसिक स्थिति में भी नहीं था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 'आरोपी ने कथित तौर पर दोपहर करीब 1.24 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट करने की धमकी दी।' आगे उन्होंने बताया कि हालांकि कॉल करने वाले ने यह नहीं बताया कि वह बम विस्फोट कहां करने वाला है।
क्राइम ब्रांच अधिकारी के मुताबिक इसके बाद पुलिस ने तकनीक की मदद से कॉल को ट्रैक किया और कुछ घंटों के भीतर कांकरिया को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। अधिकारी ने बताया कि 'प्रथम दृष्टया, वह पढ़ाई को लेकर उदास है और सही मानसिक स्थिति में नहीं लग रहा है।'
26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में 70 मिनट में 21 धमाके हुए थे, जिसमें 56 लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। फरवरी 2022 में एक विशेष अदालत ने बम धमाकों के लिए 38 अभियुक्तों को मौत की सजा और 11 अन्य को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।