Major accident in Bharuch Gujarat four died due to poisonous gas गुजरात के भरूच में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Major accident in Bharuch Gujarat four died due to poisonous gas

गुजरात के भरूच में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत

  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों कर्मचारियों को भरूच के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से तीन की रविवार तड़के करीब तीन बजे मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने सुबह छह बजे दम तोड़ दिया।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, भरूच, भाषाSun, 29 Dec 2024 01:04 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात के भरूच में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत

गुजरात में भरूच जिले के दहेज स्थित एक केमिकल प्लांट में जहरीली गैस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई। दहेज थाने के निरीक्षक बीएम पाटीदार ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे गुजरात 'फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल)' की एक उत्पादन इकाई में पाइप से जहरीली गैस के रिसाव के कारण कर्मचारी बेहोश हो गए।

बेहोश होने के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती

अधिकारी ने बताया कि चारों कर्मचारियों को भरूच के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से तीन की रविवार तड़के करीब तीन बजे मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने सुबह छह बजे दम तोड़ दिया।

अस्पताल में चारों ने तोड़ा दम

पुलिस अधिकारी कहा, 'घटना रात करीब 10 बजे हुई। कंपनी के सीएमएस संयंत्र के भूतल से गुजर रहे पाइप से गैस रिसाव होने के कारण चार कर्मचारी बेहोश हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की मौत हो गई।' अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है।

यह भी जानिए: साबरकांठा में डेयरी में दम घुटने से मजदूर की मौत

वहीं कुछ दिनों पहले गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे के निकट एक दूध प्रसंस्करण केंद्र में बॉयलर के निकट एक क्षेत्र की सफाई करने गए 25 सील क् श्रमिक की दम घुटने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि किरपालसिंह जाला नामक मजदूर को बचाने की कोशिश में बेहोश हुए दो अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।