पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का बदला रूट; अब इन स्टेशनों पर नहीं जाएगी
Indian Railways: पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन आने वाले दिनों में बदले रूट से चलेगी। रेलवे की ओर से जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। जानें किन स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन बदले रूट से चलेगी। रेलवे की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गोरखपुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग के काम के चलते पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन बदले रास्ते से आवाजाही करेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद ने बुधवार को बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के कुसम्ही-गोरखपुर-गोरखपुर कैंट स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम होगा।
इसकी वजह से भावनगर मंडल के पोरबंदर स्टेशन से चलने वाली पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन (19269) बदले मार्ग से चलेगी। 10, 11, 24 अप्रैल और पहली मई को ट्रेन नंबर 19269 पोरबंदर - मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी - गोंडा - गोरखपुर - पनियाहवा - मुजफ्फरपुर के बजाए बदले रास्ते बाराबंकी - शाहगंज - मऊ - फेफना - छपरा - मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
पश्चिम रेलवे ने होली के मौके पर बांद्रा टर्मिनस, सूबेदारगंज, बांद्रा टर्मिनस और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशनों के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04126/04125 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज सुपरफास्ट (साप्ताहिक) स्पेशल 8 फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज स्पेशल हर मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 11:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन शाम पांच बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 मार्च से एक अप्रैल तक चलेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल हर सोमवार को सूबेदारगंज से 5:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन 9:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 से 31 मार्च तक चलेगी। ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास, फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 02200/02199 बांद्रा टर्मिनस -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट (वीकली) स्पेशल 6 फेरे है। ट्रेन संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस हर शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 5:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 5:00 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 से 29 मार्च तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस हर गुरुवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 16:50 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन 16:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 से 27 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, उधना, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, व्यावरा राजगढ़, चचौरा बीनागंज, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, डबरा और दतिया स्टेशनों पर रुकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।