Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat train derail conspiracy railway track damaged near kim railway station in vadodara division see video

गुजरात में भी हुई ट्रेन हादसे वाली साजिश, पटरियों पर रखे फिश प्लेट और चाबियां; देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों की तरह अब गुजरात में भी ट्रेन को पटरी उतारने की साजिश का मामला सामने आया है। हालांकि, गनीमत रही कि रेलवे स्टाफ की सतर्कता के चलते कोई भी बड़ा हादसा होने से टल गया।

Praveen Sharma वडोदरा। एएनआईSat, 21 Sep 2024 03:14 AM
share Share

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों की तरह अब गुजरात में भी ट्रेन को पटरी उतारने की साजिश का मामला सामने आया है। हालांकि, गनीमत रही कि रेलवे स्टाफ की सतर्कता के चलते कोई भी बड़ा हादसा होने से टल गया।

पश्चिमी रेलवे, वडोदरा डिवीजन ने शनिवार को इसका एक वीडियो जारी कर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने किम रेलवे स्टेशन के पास यूपी लाइन ट्रैक से फिश प्लेट और कुछ चाबियां खोलकर उसी ट्रैक पर रख दीं, जिसके बाद ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई। हालांकि, जल्द ही लाइन पर ट्रेन सेवा शुरू हो गई।

भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, अभी दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के रामपुर में अराजक तत्वों ने रेल की पटरी पर टेलीफोन तार लगाने में इस्तेमाल होने वाला एक पुराना छह मीटर लंबा लोहे का खंभा रख दिया था। हालांकि देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के चालक द्वारा आपातकालीन ब्रेक लगाने से हादसा टल गया था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना रामपुर से लगभग 43 किलोमीटर दूर रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पास हुई थी। रुद्रपुर सिटी सेक्शन के रेलवे इंजीनियर राजेंद्र कुमार की शिकायत पर रामपुर के राजकीय रेलवे पुलिस थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

फर्रुखाबाद में भी 24 अगस्त को इसी तरह की एक घटना में कासगंज-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक पर भटासा रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर मोटी लकड़ी रख दी थी, जिससे टकराने की वजह से एक पैसेंजर ट्रेन को रोका गया था। 

आए दिन सामने आ रही ऐसी घटनाओं को देखते हुए रेलवे स्टाफ के साथ ही, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस भी काफी सतर्कता बरत रही हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें