gujarat police arrested 9 accused providing help to Chinese cyber criminals fake bank accounts फर्जी बैंक खाता बनाकर चीनी साइबर अपराधियों की करते थे मदद, गुजरात पुलिस ने 9 को दबोचा, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat police arrested 9 accused providing help to Chinese cyber criminals fake bank accounts

फर्जी बैंक खाता बनाकर चीनी साइबर अपराधियों की करते थे मदद, गुजरात पुलिस ने 9 को दबोचा

  • गुजरात पुलिस ने 9 लोगों को चीनी साइबर अपराधियों की मदद करने के लिए बैंक खाते मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया। सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले थे। ये लोग जाली आधार कार्ड का इस्तेमाल कर फर्जी बैंक खाते खोलते थे।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादThu, 13 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी बैंक खाता बनाकर चीनी साइबर अपराधियों की करते थे मदद, गुजरात पुलिस ने 9 को दबोचा

गुजरात पुलिस ने एक गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर चीनी साइबर अपराधियों को धोखाधड़ी से खोले गए बैंक खाते मुहैया कराने का आरोप है। इससे सभी आरोपी अपराध से हुई कमाई को ट्रांसफर करते थे। अहमदाबाद पुलिस के साइबर क्राइम ब्रांच की एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल को अब तक 109 शिकायतें मिली हैं,जिनमें गुजरात में चार शिकायतें शामिल हैं। ये शिकायतें गिरोह द्वारा भारत भर में पीड़ितों को धोखा देने के लिए इस्तेमाल किए गए बैंक खातों के संबंध में हैं।

पुलिस उपायुक्त (साइबर क्राइम) लावीना सिन्हा ने कहा कि गिरोह जाली आधार कार्ड का इस्तेमाल चीनी साइबर अपराधियों के लिए बैंक खाते खोलने के लिए करता था, जो डिजिटल गिरफ्तारी,नौकरी धोखाधड़ी,टास्क धोखाधड़ी और निवेश धोखाधड़ी के माध्यम से लोगों को धोखा देते थे। इन खातों का इस्तेमाल 21 राज्यों के लोगों को धोखा देने में किया गया था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक खास सूचना के आधार पर,साइबर क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले शहर के चांदखेड़ा इलाके में एक अपार्टमेंट पर छापा मारा और नौ लोगों को गिरफ्तार किया,जो सभी पड़ोसी राज्य राजस्थान के रहने वाले थे। उनके पास से 12 मोबाइल फोन,43 एटीएम कार्ड,15 सिम कार्ड,21 चेक बुक के साथ आधार और पैन कार्ड बरामद किए गए।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि वे राजस्थान के रहने वाले सुनील धीरानी के कहने पर अहमदाबाद आए थे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मास्टरमाइंड धीरानी और उसके साथी ललित बिश्नोई के निर्देश पर,जाली आधार कार्ड का उपयोग करके शहर में बैंक खाते खोले थे। छापे में जब्त किए गए कुछ आधार कार्ड में एक ही नंबर था लेकिन पते अलग-अलग थे,जिनमें चांदखेड़ा, मोरबी और राजकोट के पते शामिल थे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक टीम धीरानी को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान के जोधपुर गई थी, जो अभी भी फरार है, हालांकि वह ललित बिश्नोई और कुलदीप किचार को पकड़ने में कामयाब रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें