Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat crime crpf constable kills live in partner walked police station where victim posted as asi
गुजरात: लिव-इन पार्टनर CRPF जवान ने किया महिला ASI का कत्ल, उसी थाने पहुंचा जहां थी तैनात

गुजरात: लिव-इन पार्टनर CRPF जवान ने किया महिला ASI का कत्ल, उसी थाने पहुंचा जहां थी तैनात

संक्षेप: गुजरात के कच्छ जिले में एक महिला पुलिस अधिकारी की शुक्रवार रात को उसके ही लिव-इन पार्टनर ने गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी CRPF में कांस्टेबल है। कत्ल करने के आरोपी उसी थाने पहुंचा जहां पीड़िता एएसआई के पद पर तैनात थी।

Sat, 19 July 2025 10:16 PMKrishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबाद
share Share
Follow Us on

गुजरात के कच्छ जिले में एक महिला पुलिस अधिकारी की शुक्रवार रात को उसके लिव-इन पार्टनर ने गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी CRPF कांस्टेबल है। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी CRPF जवान कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद उसी पुलिस थाने पहुंचा जहां पीड़िता सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) के पद पर तैनात थी। आरोपी ने सरेंडर कर के गुनाह कबूल कर लिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार रात को आरोपी दिलीप दंगचिया और अरुणा नाटू जादव अंजार स्थित अपने घर पर थे। इसी दौरान उनके बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ। इसके बाद दंगचिया ने अरुणा की गला घोंटकर हत्या कर दी। अंजार संभाग के पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) मुकेश चौधरी ने कहा- अरुणा और दिलीप 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आए थे।

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे। शुक्रवार रात 10 बजे उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इस झगड़े में आरोपी CRPF कांस्टेबल दिलीप दंगचिया ने अरुणा नाटू जादव की गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। अरुणा अंजार पुलिस स्टेशन में सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) पद पर तैनात थीं।

वारदात को अंजाम देने के बाद CRPF कांस्टेबल दिलीप दंगचिया शनिवार को सुबह अंजार पुलिस स्टेशन पहुंचा जहां अरुणा नाटू जादव बतौर एएसआई तैनात थी। आरोपी CRPF कांस्टेबल ने ड्यूटी ऑफिसर के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस वारदात की जांच कर रही है।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।