Gujarat ATS has arrested Jasim Ansari from Nadiad गुजरात में 12th फेल दो साइबर आतंकी गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर रहे थे ये देश विरोधी काम, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat ATS has arrested Jasim Ansari from Nadiad

गुजरात में 12th फेल दो साइबर आतंकी गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर रहे थे ये देश विरोधी काम

गुजरात एटीएस ने साइबर आतंकवाद मामले में जसीम अंसारी को नाडियाड से गिरफ्तार किया है। उस पर भारत विरोधी समूह में शामिल होने और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकारी वेबसाइटों को निशाना बनाने का आरोप है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नाडियाड, गुजरातTue, 20 May 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात में 12th फेल दो साइबर आतंकी गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर रहे थे ये देश विरोधी काम

गुजरात एटीएस ने #ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वेबसाइटों को हैक करने, भारत विरोधी संदेश पोस्ट करने और उनके सबूत अपने टेलीग्राम चैनल पर साझा करने के आरोप में एक नाबालिग (18 साल से कुछ महीने कम) समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोप की पहचान जसीम शाहनवाज अंसारी (18 साल) निवासी नाडियाड के रूप में हुई है। दोनों मिलकर जो टेलीग्राम चैनल चला रहे थे, उसका नाम ‘एनोनसेक’ था और उस पर इन्होंने फिलिस्तीन का झंडा भी लगा रखा था। खास बात यह है कि ये दोनों आरोपी बारहवीं फेल हैं और बड़ी बड़ी वेबसाइटों को हैक कर रहे थे। ये दोनों इसके सबूत अपने टेलीग्राम चैनल पर भी शेयर करते थे।

इन गिरफ्तारियों के बारे में जानकारी देते हुए एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने कहा, 'हमें अक्सर इनपुट मिलते हैं कि हैकर्स अलग-अलग वेबसाइट पर हमला करते हैं। हाल ही में #ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, हमें कई ऐसे इनपुट मिले कि राष्ट्र-विरोधी तत्व लगातार भारतीय वेबसाइटों पर हमला कर रहे हैं। इसी दौरान गुजरात एटीएस इंस्पेक्टर ध्रुव प्रजापति को एक इनपुट मिला कि नाडियाड निवासी जसीम शाहनवाज अंसारी और एक नाबालिग लड़का 'एनोनसेक' नामक एक टेलीग्राम चैनल चला रहे हैं। अपने चैनल पर वे हैक की गई वेबसाइटों के सबूत साझा करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इन्होंने 20 से ज्यादा वेबसाइट्स को हैक करते हुए भारत विरोधी संदेश लिखे थे साथ ही लिखा था कि भारत ने इसे शुरू किया है और हम इसे बंद करेंगे।'

आगे उन्होंने कहा, 'इसके बाद एटीएस द्वारा एक टीम बनाई गई और जांच के बाद दोनों संदिग्धों के फोन FSL को भेजे गए। जांच में पाया गया कि पहले उन्होंने 'EXPLOITXSEC' नाम से एक टेलीग्राम चैनल और 'ELITEXPLOIT' नाम से एक बैकअप चैनल बनाया था। बाद में, उन्होंने इसका नाम बदलकर 'एनोनसेक' कर दिया। उन्होंने बैकअप चैनल इसलिए बनाया क्योंकि अगर किसी कारण से उनका चैनल बंद हो जाता है, तो वे बैकअप चैनल के माध्यम से अपनी गतिविधि जारी रख सकते हैं।

हमारी अब तक की जांच में, यह पाया गया कि ये दोनों 12th क्लास में फेल हो गए थे, लेकिन पिछले कुछ समय से वे 'एक्सप्लॉइटएक्ससेक' नाम से एक टेलीग्राम चैनल बना रहे थे। 6-8 महीने के अंदर ही वे साइबर गतिविधियों में विशेषज्ञ बन गए। वेबसाइट हैक करने के साथ ही वे भारत विरोधी संदेश भी पोस्ट करते थे। हमने उनके खिलाफ आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 43 और 66F के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।