Hindi Newsगुजरात न्यूज़Fed drugs, stabbed with cigarettes; 16 year old minor girl gang raped in Gujarat, 2 arrested
नशीला पदार्थ खिलाया, सिगरेट से दागा; गुजरात में 16 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप- 2 अरेस्ट

नशीला पदार्थ खिलाया, सिगरेट से दागा; गुजरात में 16 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप- 2 अरेस्ट

संक्षेप: चार लड़के नाबालिग लड़की को रेस्टोरेंट ले जाने का वादा करके ले गए और फिर कार में बैठाकर प्लाट पर ले गए, जहां उसके साथ गैंग रेप किया। कथित तौर हुए सामूहिक बलात्कार के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो को पकड़ने की कोशिश जारी है।

Fri, 25 July 2025 10:22 PMRatan Gupta पीटीआई, पोरबंदर
share Share
Follow Us on

गुजरात के पोरबंदर शहर में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। चार लड़के नाबालिग लड़की को रेस्टोरेंट ले जाने का वादा करके ले गए और फिर कार में बैठाकर प्लाट पर ले गए, जहां उसके साथ गैंग रेप किया। कथित तौर हुए सामूहिक बलात्कार के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो को पकड़ने की कोशिश जारी है।

पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने जयराज को जानने वाली लड़की को एक रेस्टोरेंट ले जाने का वादा किया और फिर उसे अपनी कार में एक पार्टी प्लॉट पर ले गए। यहां पहले लड़की को नशीला पदार्थ पिलाया गया और फिर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। एफआईआर में दर्ज हुई शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने लड़की को सिगरेट से जलाया भी था। सुतारिया ने बताया, लड़की की हालत का फायदा उठाकर, जयराज, मल्हार और राजू ने एक कमरे में उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसे उसके घर छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:MP: स्कूल के बच्चों को दान की संपत्ति, टीचर ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु
ये भी पढ़ें:MP: महिला बोली, पति ने दोस्त से करवाया रेप; कैफे बना जुर्म का अड्डा- 3 अरेस्ट

पुलिस उपाधीक्षक ध्रुव सुतारिया ने बताया कि घटना 22 जुलाई की है और उद्योगनगर पुलिस स्टेशन में गुरुवार को चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि जयराज सुंदावदरा, मल्हार चौहान और राजू मुदियासिया ने 22 जुलाई की रात एक पार्टी प्लॉट के एक कमरे में लड़की के साथ गैंग रेप किया। चौथे आरोपी मेरु सिंघल ने तीनों की मदद की। पुलिस ने बताया कि मल्हार और सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दो को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Ratan Gupta

लेखक के बारे में

Ratan Gupta
IIMC दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में बतौर कंटेट प्रोड्यूसर हैं। खबरों की दुनिया के अलावा साहित्य पढ़ना, फिल्में देखना और गाने सुनना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।