हद है! जिस पर आया दिल उसकी शादी हो गई, तो लड़की देने लगी शहरों को बम से उड़ाने की धमकियां
गुजरात पुलिस ने एक अजीबोगरीब मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने चेन्नई की एक लड़की को गिरफ्तार किया है। इस लड़की ने एक तरफा प्यार के चक्कर में कई शहरों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दी।

अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने चेन्नई की रेनी जोशिल्डा नाम की लड़की को गिरफ्तार किया है। रेनी रोबोटिक्स में क्वालिफाइड हैं और डेलॉयट में सीनियर कंसल्टेंट के तौर पर काम करती हैं। रेनी ने एकतरफा प्यार में पड़कर देशभर में झूठी बम धमकियों का जाल बिछाया।
बदला लेने की अजब चाहत
जेसीपी क्राइम ब्रांच शरद सिंघल ने बताया कि रेनी का दिल दिविज प्रभाकर नाम के शख्स पर आ गया था, लेकिन फरवरी 2025 में दिविज की शादी किसी और से हो गई। बदला लेने की चाहत में रेनी ने डार्क वेब का सहारा लिया और दिविज के नाम से कई फर्जी ईमेल आईडी बनाकर धमकी भरे मेल भेजे। उसने अपनी डिजिटल फुटप्रिंट छिपाने की पूरी कोशिश की, लेकिन एक छोटी सी गलती ने उसे पकड़वा दिया। अहमदाबाद पुलिस ने चेन्नई पहुंचकर उसे धर दबोचा।
11 राज्यों की पुलिस के रडार पर
यह मामला सिर्फ गुजरात तक सीमित नहीं था। 11 राज्यों की पुलिस इस साइबर अपराधी को ट्रैक करने में जुटी थी। रेनी के पास से कई डिजिटल और कागजी सबूत बरामद हुए हैं, जिससे एक बड़े साइबर क्राइम मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है।
एक गलती ने पकड़वा दिया
शरद सिंघल ने बताया, "रेनी की एक गलती ने हमें उस तक पहुंचाया। उसने सोचा था कि डार्क वेब पर वह अछूती रहेगी, लेकिन हमारी साइबर क्राइम यूनिट की पैनी नजर ने उसे जाल में फंसा लिया।" यह गिरफ्तारी साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी जीत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।