Hindi Newsगुजरात न्यूज़cancer patient kills two children commits suicide lamba village devbhumi dwarka gujarat
गुजरात में कैंसर पीड़ित पिता ने 2 बच्चों की हत्या कर खुद भी दी जान, 5 साल से था बीमार

गुजरात में कैंसर पीड़ित पिता ने 2 बच्चों की हत्या कर खुद भी दी जान, 5 साल से था बीमार

संक्षेप: गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में कैंसर से पीड़ित 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने दो नाबालिग बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tue, 7 Oct 2025 01:16 PMPraveen Sharma देवभूमि द्वारका, भाषा
share Share
Follow Us on

गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में कैंसर से पीड़ित 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने दो नाबालिग बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कल्याणपुर थाने के इंस्पेक्टर टीसी पटेल ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार शाम जिले के लांबा गांव में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेरामन छेत्रिया नामक व्यक्ति पिछले पांच साल से कैंसर से पीड़ित था और अपनी मौत को करीब से देख रहा था, इसलिए उसने अपनी जान देने का फैसला किया। वह हमेशा इस बात को लेकर चिंतित रहता था कि उसकी मौत के बाद उसके बच्चों का भविष्य क्या होगा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि छेत्रिया ने गांव में अपने घर पर पहले पांच साल की बेटी और तीन साल के बेटे को जहरीला पदार्थ खिला दिया और फिर खुद भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।