Hindi Newsगुजरात न्यूज़Air India ahmedabad crash new revelations from WSJ report on black box and pilots actions
कैप्टन ने बंद कर दिया तेल वाला स्विच; एयर इंडिया क्रैश पर अमेरिकी जांच में क्या-क्या दावे

कैप्टन ने बंद कर दिया तेल वाला स्विच; एयर इंडिया क्रैश पर अमेरिकी जांच में क्या-क्या दावे

संक्षेप: पिछले महीने अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान ने 260 लोगों की जान ले ली। यह हादसा क्यों और कैसे हुआ इसको लेकर चल रही जांच के बीच अमेरिकी अखबार 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने उस वक्त कॉकपिट में हुई गतिविधियों को लेकर नए दावे किए हैं।

Fri, 18 July 2025 09:01 AMSudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबाद
share Share
Follow Us on

पिछले महीने अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान ने 260 लोगों की जान ले ली। यह हादसा क्यों और कैसे हुआ इसको लेकर चल रही जांच के बीच अमेरिकी अखबार 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने उस वक्त कॉकपिट में हुई गतिविधियों को लेकर नए दावे किए हैं। अमेरिकी जांचकर्ताओं के प्रारंभिक आकलन की जानकारी रखने वाले लोगों के बयान के आधार पर यह रिपोर्ट दी गई है। ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डिंग के आधार पर 12 जून को हुई हादसे से ठीक पहले की स्थिति को समझने की कोशिश की गई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

हवा में फ्यूल सप्लाई बंद

जांच में कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डिंग की समीक्षा की गई जो बताता है कि टेकऑफ के तुरंत बाद दोनों इंजन के लिए फ्यूल सप्लाई कटऑफ हो गया। WSJ की रिपोर्ट में कहा गया, 'क्रैश की जांच में मिले सबूतों की अमेरिकी अधिकारियों द्वारा की गई समीक्षा की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, विमान के दो पायलट के बीच ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डिंग से संकेत मिलता है कि कैप्टन ने ही प्लेन के दो इंजन के लिए फ्यूल नियंत्रित करने वाले स्विच को बंद कर दिया।' फ्यूल का बंद होना अब जांच की सबसे अहम बिंदु है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली से उड़े विमान में गड़बड़ी के बाद पायलट ने कहा- PAN PAN PAN; क्या मतलब

कैप्टन शांत, फर्स्ट ऑफिसर का तनाव

वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, रिकॉर्डिंग में घटना के वक्त दो पायलट की इमोशनल स्थिति भी कैद हुई है। अखबार में कहा गया है, 'इन लोगों ने बताया कि फर्स्ट ऑफिसर ने हैरानी जाहिर की और फिर पैनिक हुए, जबकि कैप्टन शांत रहे।'रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दो क्रू मेंबर्स के बीच हुई बातचीत, 'एक अनुभवी और शांत दूसरे हैरान और घबराए हुए' कॉकपिट में डिसीजन मेकिंग को समझने में अहम है।

प्राथमिक रिपोर्ट कैप्टन की ओर इशारा करती है

एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के अधिकारियों की प्राथमिक रिपोर्ट में फ्यूल स्विच के बंद होने को लेकर किसी पायलट को जिम्मेदार नहीं बताया गया है। लेकिन वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्ट में कहा गया है, 'प्राथमिक रिपोर्ट के ब्योरे इशारा करते हैं कि कैप्टन ने फ्यूल का स्विच ऑफ किया, अमेरिकी पायलट्स और सुरक्षा विशेषज्ञों की जांच से जुड़े लोगों ने ऐसा कहा है।' एएआईबी की रिपोर्ट में कहा गया कि एक पायलट ने पूछा कि उसने स्विच क्यों कटऑफ किया तो दूसरे ने ऐसा करने से इनकार किया।

स्विच तेजी से घुमाए गए

स्विच मूवमेंट के सिक्वेंस और टाइमिंग की जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसा जानबूझकर किया गया या फिर गलती से हो गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्विच को तेजी से एक के बाद एक मूव किया गया। 10 सेकेंड बाद दोनों स्विच को ऑन किया गया। इस पैटर्न ने विशेषज्ञों के सामने सवाल उठाया है कि क्या ऐसा बिना चाहे हो सकता है?

अमेरिकी अधिकारी देख रहे हैं संभावित क्रिमिनल केस

WSJ की रिपोर्ट में कहा गया है कि एएआईबी रिपोर्ट में यह निष्कर्ष नहीं निकाला गया है कि क्रैश मानवीय गलती थी या मैकेनिकल खराबी, अमेरिकी अधिकारी आपराधिक जांच की संभावना देख रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, 'प्राथमिक ब्योरों से अमेरिकी अधिकारी मानते हैं कि आपराधिक मामलों की जांच करने वाली एजेंसियों को इस मामले को देखना चाहिए, यदि अमेरिकी भूमि पर यह क्रैश हुआ होता तो ऐसा किया जाता।'

ये भी पढ़ें:अहमदाबाद में जानबूझकर क्रैश करवाया प्लेन? अमेरिकी रिपोर्ट ने लिया किसका नाम
Sudhir Jha

लेखक के बारे में

Sudhir Jha
डिजिटल और प्रिंट मीडिया में डेढ़ दशक का अनुभव। भारतीय राजनीति के साथ एशियाई और वैश्विक मामलों की समझ। अर्थशास्त्र और खेल में भी रुचि। जम्मू-कश्मीर, लखनऊ और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले आज समाज, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, न्यूज ट्रैक, नवभारत टाइम्स में सेवा दे चुके हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा से पहले कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया है। जन्म बिहार में हुआ और पले-बढ़े मेरठ में। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।