जहां गिरा बोइंग 787 वहां कितने मरे, पहली बार क्रैश हुआ; अहमदाबाद हादसे पर 10 बड़े सवाल
विमान में कुल 242 लोग सार थे, जिनमें 169 भारतीय नागरिक शामिल हैं। इसमें 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली यात्री भी थे। गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी इस फ्लाइट से सफर कर रहे थे।
एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। अब एयर इंडिया ने इस हादसे में 241 लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है। इस घटना को सिलसिलेवार ढंग से 10 सवालों के जरिए समझते हैं।
क्या हुआ था अहमदाबाद से लंदन जाने वाले विमान में
दोपहर के करीब डेढ़ बज रहे थे और विमान ने सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के 23 रनवे से उड़ान भरी। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद उसने MAYDAY के सिग्नल दिए, लेकिन उसके बाद जो भी संदेश भेजे गए, उसका जवाब विमान की ओर से नहीं आया। एयरपोर्ट के पास ही मेघाणी नगर इलाके में एयरपोर्ट क्रैश हो गया। खबर है कि 625 फीट की ऊंचाई पर विमान ने सिग्नल खो दिए और तेजी से नीचे आन लगा था।
कितने लोग सवार थे
विमान में कुल 242 लोग सार थे, जिनमें 169 भारतीय नागरिक शामिल हैं। इसमें 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली यात्री भी थे। गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी इस फ्लाइट से सफर कर रहे थे।
पहली बार क्रैश हुआ बोइंग 787 ड्रीमलाइनर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पहली बार है जब सुरक्षा के लिए पहचाने जाने वाले बोइंग 787 के क्रैश होने की खबर सामने आई है। एयर इंडिया को यह विमान साल 2014 में मिला था। इसका संचालन कैप्टन सुमित सभरवाल कर रहे थे, जिनका सहयोग क्लाइव सुंदर कर रहे थे।
कहां क्रैश हुआ विमान
अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को एअर इंडिया के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण एमबीबीएस के कम से कम पांच छात्रों, एक पीजी रेजिडेंट डॉक्टर और एक सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर की पत्नी की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक मेडिकल छात्र घायल हो गए। अखिल भारतीय चिकित्सा संघ (एफएआईएमए) ने यह जानकारी दी। शहर के सिविल अस्पताल में 265 शव लाए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें प्राप्त संदेश के अनुसार 265 शव अस्पताल पहुंचाए जा चुके हैं।’’
क्या पहले ही नजर आने लगे थे संकेत
DGCA के मुताबिक, उड़ान के कुछ देर बाद ही विमान की तरफ से MAYDAY कॉल जारी किया गया। यह आपातकाल के समय ही किया जाता है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि विमान ने किस तरह की आपात स्थिति का सामना किया था।
घटना पर प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी यूनिट मौके पर पहुंच गई थी। इसके अलावा NDRF की टीम भी मौके पर थी। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू भी अहमदबाद पहुंच गए थे। खबर है कि DGCA और AAIB यानी एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो जांच कर रहे हैं। साथ ही सेना भी सहयोग कर रही है।
सरकार ने क्या किया
केंद्र सरकार एअर इंडिया विमान दुर्घटना के मद्देनजर विमानन सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक उच्च स्तरीय बहु-विषयक समिति गठित करेगी। नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) की ओर से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुरूप विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने हादसे की औपचारिक जांच शुरू कर दी है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जाहिर किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
बोइंग ने क्या कहा
बोइंग के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केली ऑर्टबर्ग ने अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर एअर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से बात की। ऑर्टबर्ग ने एक बयान में कहा, ‘‘एअर इंडिया की (बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की) उड़ान संख्या 171 में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के प्रियजनों के साथ-साथ अहमदाबाद में प्रभावित सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एअर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से बात की है और अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश की है।’’
बोइंग के 787 ड्रीमलाइनर विमानों ने 14 साल पहले उड़ान भरना शुरू किया था और गुरुवार दोपहर अहमदाबाद में हुई दुर्घटना इन विमानों के साथ हुई पहली घातक दुर्घटना है। विमानन विश्लेषण कंपनी ‘सिरियम’ के अनुसार, बोइंग 787-8 विमान - वीटी-एएनबी - 11.5 साल पुराना था और 41,000 घंटे से अधिक उड़ान भर चुका था। एअर इंडिया और इंडिगो दो भारतीय विमानन कंपनियां हैं, जो बी787 विमानों का संचालन करती हैं।
दूसरे विमानों पर क्या असर
हादसे के बाद सरदार वल्लभ भाई हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। यात्रियों से भी अपील की गई है कि यात्रा से जुड़ी संबंधित जानकारी के लिए विमानन कंपनियों के संपर्क में रहें।
एयर इंडिया क्या कर रहा है
एअर इंडिया का संचालन करने वाले टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा टाटा समूह घायलों के इलाज का भी पूरा खर्च उठाएगा। एयर इंडिया ने दो राहत उड़ानों की भी व्यवस्था की है, जो दिल्ली और मुंबई से संचालित होंगी। साथ ही हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 भी जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।