
अभी निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी; अहमदाबाद प्लेन हादसे पर US रिपोर्ट को AAIB का जवाब
संक्षेप: AAIB Reply To US Report On Air India Crash: यह बयान द वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) द्वारा एक रिपोर्ट प्रकाशित करने के एक दिन बाद आया है, जिसमें कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डिंग और अमेरिकी अधिकारियों के शुरुआती आकलन का हवाला दिया गया था।
वॉल स्ट्रीट जनरल में अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर छपी रिपोर्ट पर मचे हंगामे के बाद आज विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) का भी जवाब आ गया है। AAIB ने एक पत्र जारी कर कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगा। एएआईबी ने आगे लिखा कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और अन्य लोगों के परिवारों की संवेदनशीलता का सम्मान करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि जांच अभी जारी है और अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है।

AAIB ने अमेरिकी रिपोर्ट पर क्या कहा था?
AAIB ने अपने पत्र में आगे लिखा कि जांच और प्रारंभिक रिपोर्ट का उद्देश्य 'क्या हुआ' इसकी जानकारी प्रदान करना है। प्रारंभिक रिपोर्ट को इसी रोशनी में देखा जाना चाहिए। इस स्तर पर किसी भी निश्चित निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। AAIB द्वारा जांच अभी पूरी नहीं हुई है। अंतिम जांच रिपोर्ट में मूल कारण और सिफारिशें सामने आएंगी।
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने लिखा कि विमान दुर्घटना के कारण मारे गए यात्रियों, चालक दल और जमीन पर जान गंवाने वाले अन्य लोगों के परिवार के सदस्यों की संवेदनशीलता का सम्मान करना आवश्यक है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत कार्य करने वाले इस ब्यूरो ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच से संबंधित कोई भी अपडेट तभी जारी किया जाएगा जब आवश्यक होगा। उन्होंने आगे कहा कि AAIB एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर ऐसे अपडेट प्रकाशित करेगा जिनका तकनीकी या सार्वजनिक हित में महत्व होगा, जब भी जरूरी होगा। दुर्घटना के कारण के बारे में अटकलों को खारिज करते हुए एजेंसी ने कहा कि निष्कर्ष निकालना अभी जल्दबाजी होगी और सार्वजनिक टिप्पणी में संयम बरतने का आग्रह किया।
US की उस रिपोर्ट में क्या था?
द वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्लेन हादसे को लेकर छपी रिपोर्ट के अनुसार, कॉकपिट रिकॉर्डिंग में पहले अधिकारी क्लाइव कुंदर को कैप्टन सुमीत सभरवाल से यह पूछते हुए सुना गया कि लिफ्टऑफ के तुरंत बाद उन्होंने इंजनों में ईंधन का प्रवाह क्यों बंद कर दिया था। सभरवाल ने कथित तौर पर जवाब दिया कि उन्होंने ऐसा नहीं किया था। शनिवार को जारी AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट में भी इसी तरह उल्लेख किया गया था कि एक पायलट को दूसरे से ईंधन बंद करने के बारे में पूछते हुए सुना गया था, और जवाब इनकार में था। हालांकि, जांचकर्ताओं ने यह पहचान नहीं की कि किस पायलट ने कौन सी टिप्पणी की थी।

लेखक के बारे में
Utkarsh Gaharwarलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




