4 killed 6 injured as van carrying pilgrims from Maha Kumbh rams into truck in Gujarat गुजरात में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ से लौट रही वैन ट्रक से टकराई; 4 की मौत और 6 घायल, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़4 killed 6 injured as van carrying pilgrims from Maha Kumbh rams into truck in Gujarat

गुजरात में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ से लौट रही वैन ट्रक से टकराई; 4 की मौत और 6 घायल

गुजरात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। प्रयागराज में महाकुंभ से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही वैन सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, दाहोदSat, 15 Feb 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ से लौट रही वैन ट्रक से टकराई; 4 की मौत और 6 घायल

गुजरात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। प्रयागराज में महाकुंभ से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही वैन सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही एक पर्यटक वैन शनिवार को गुजरात के दाहोद जिले में हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर लिमखेड़ा के पास देर रात करीब सवा दो बजे हुई।

उन्होंने बताया कि 10 तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक पर्यटक वैन सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है, जो भरूच जिले के अंकलेश्वर की रहने वाली थी।

अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्री महाकुंभ से लौट रहे थे। एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अंकलेश्वर निवासी देवराज नकुम (49) और उनकी पत्नी जसुबा (47) तथा ढोलका निवासी सिद्धराज दभी (32) और रमेश गोस्वामी (47) के रूप में हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें