फोटो गैलरी

Hindi Newsगुजरात चुनाव: दूसरे चरण में 68.70 फीसदी वोटिंग, जानिए क्या रहा वोटिंग ट्रेंड

गुजरात चुनाव: दूसरे चरण में 68.70 फीसदी वोटिंग, जानिए क्या रहा वोटिंग ट्रेंड

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए गुरुवार की शाम को वोटिंग संपन्न हो गया। दूसरे चरण में यहां पर कुल 68.70 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि, पहले चरण में यहां पर 66.75 फीसदी लोगों ने मतदान...

गुजरात चुनाव:  दूसरे चरण में 68.70 फीसदी वोटिंग, जानिए क्या रहा वोटिंग ट्रेंड
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम। Fri, 15 Dec 2017 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए गुरुवार की शाम को वोटिंग संपन्न हो गया। दूसरे चरण में यहां पर कुल 68.70 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि, पहले चरण में यहां पर 66.75 फीसदी लोगों ने मतदान किया जो 2012 की तुलना में करीब 4 प्रतिशत कम रहा। दूसरे चरण की वोटिंग कुछ इस तरह से रही।

2017 चुनाव का दूसरा चरण
दोपहर 12 बजे तक 39 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई। उसके बाद दोपहर 2 बजे 47.40 फीसदी लोगों ने अपना मतदान किया। वोटिंग की रफ्तार शाम होते होते और तेज़ हुई। शाम चार बजे तक वोटिंग बढ़कर 62.24 हो गई और कुल मतदान 68 फीसदी से ज्यादा दर्ज हुआ है। 

2017 चुनाव का पहला चरण
जबकि, पहले चरण में कुल 89 सीटों के लिए हुई वोटिंग में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात का हिस्सा शामिल था। 

2012 में हुई थी 71.30 फीसदी वोटिंग
जबकि, बात अगर 2012 के चुनाव की करें तो यहां पर कुल 71.30 फीसदी वोटिंग हुई थी। इसमें पहले चरण के दौरान 70.75 फीसदी लोगों ने वोट किया था जबकि दूसरे चरण में 71.85 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
ये भी पढ़ें: जरात चुनाव पहला चरण: अभी तक 2012 की ही तरह निकले वोटर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें