फोटो गैलरी

Hindi Newsगुजरात चुनाव:किन्नरों के हाथ लग सकती है मायूसी, इस वजह से नहीं डाल पाएंगे वोट

गुजरात चुनाव:किन्नरों के हाथ लग सकती है मायूसी, इस वजह से नहीं डाल पाएंगे वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान करने के इच्छुक किन्नरों को मायूसी हाथ लग सकती है। क्योंकि वे एक ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें वोटिंग से वंचित रहना पड़ सकता है। दरअसल किन्नरों के सामने...

गुजरात चुनाव:किन्नरों के हाथ लग सकती है मायूसी, इस वजह से नहीं डाल पाएंगे वोट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,सूरतSat, 25 Nov 2017 01:05 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान करने के इच्छुक किन्नरों को मायूसी हाथ लग सकती है। क्योंकि वे एक ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें वोटिंग से वंचित रहना पड़ सकता है। दरअसल किन्नरों के सामने समस्या यह है कि उनके पास वोटर कार्ड नहीं है और इस वजह से वे अपने मत का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

गुजरात: प्रदेश में 100 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों की संख्या है इतनी

यह समस्या सबसे ज्यादा सूरत शहर में देखने को मिल रही है। हैरानी भरी बात यह है कि उनकी मदद के कोई कोई आगे भी नहीं आ रहा है। सवाल यह उठता है कि क्या किन्नरों के वोट का कोई महत्व नहीं है क्या?

सूरत में रहने वाले किन्नर पायल कुमार ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा है किउन्हें इसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्हें अपना खाता खुलवाने में भी काफी परेशानियां हुईं। इसके अलावा सूरत में कई और भी किन्नर हैं जिन्हें वोट डालने से वंचित रहना पड़ेगा।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें