Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़zebronics thunder max headphone with up to 120h playback launched at price of Rs 1299

120 घंटे चलने वाला हेडफोन लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत 1299 रुपये, इसमें फास्ट चार्जिंग भी

Zebronics ने लंबी बैटरी लाइफ वाले Zeb Thunder Max हेडफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि हेडफोन फुल चार्ज में 120 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ (60% वॉल्यूम पर) प्रदान करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। देखें कीमत और खासियत

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 10:07 AM
share Share
Follow Us on

कम दाम में लंबी बैटरी लाइफ वाला हेडफोन चाहिए, तो जेब्रोनिक्स के नए ऑडिय डिवाइस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने भारत में नए Zeb Thunder Max हेडफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि कंफर्म और परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किए गए थंडर मैक्स में लाइटवेट बिल्ड, मुलायम ईयर कुशन और दमदार बास और इमर्सिव साउंड के लिए 40 एमएम ड्राइवर लगे हैं। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह पूरे 120 घंटे तक गाने सुना सकते हैं। इसकी कीमत 1300 रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

नॉइज कैंसिलेशन और तीन EQ मोड भी

नया हेडफोन फोल्डेबल डिजाइन के साथ आता है, जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान हो जाता है। साफ कॉल और बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए, इसमें लो-लेटेंसी गेमिंग मोड और एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट मिलता है। हेडफोन तीन EQ मोड मिलते है, जिसमें रोजाना सुनने के लिए बैलेंस मोड, बूस्टेड बास के लिए साउंड मॉन्स्टर मोड और क्लियर वोकल के लिए वोकल एन्हांस मोड, जो इसे कॉलिंग, पॉडकास्ट और ऑडियोबुक के लिए परफेक्ट बनाता है।

zebronics zeb thunder max headphone

फुल चार्ज में 120 घंटे चलेगा, फास्ट चार्जिंग भी

हेडफोन ब्लूटूथ v5.4 कनेक्टिविटी और डुअल पेयरिंग को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर इसे एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि हेडफोन 120 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ (60% वॉल्यूम पर) प्रदान करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का कहना है कि केवल 10 मिनट की चार्जिंग में यह 10 घंटे का प्लेबैक टाइम दे सकता है। चार्जिंग के लिए, इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, यानी इसे आप फोन की चार्जिंग केबल से भी चार्ज कर सकते हैं। इसमें वायर्ड यूज के लिए औक्स पोर्ट भी दिया गया है। यूजर केवल एक बटन प्रेस कर कॉल उठा सकते हैं।

कीमत, कलर और उपलब्धता

जेब थंडर मैक्स हेडफोन को ब्लैक, ग्रे और पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फिलहाल यह 1,299 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर मिल रहा है। इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें